गाजियाबाद से पत्रकार कपिल शर्मा ने बाबा बर्फानी अमरनाथ जी के दर्शन 17 तारीख की रात 9:00 हमारे बड़े भाई आदरणीय अजय चोपड़ा जी और दूधेश्वर मठ मंदिर के पीठाधीश्वर पूजनीय श्री नारायण गिरी की अनुकंपा से बाबा अमरनाथ बर्फानी बाबा के दर्शन हुए 16 किलोमीटर की चढ़ाई करते हुए पत्रकार कपिल शर्मा साथ में बड़े भाई दीपक शर्मा आदरणीय बड़े भाई अनिल शर्मा हमारे बस के सारथी भाई भल्ला ने भी 16 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई की और बाबा अमरनाथ बर्फानी बाबा की दर्शनों के लिए बहुत मेहनत और श्रद्धा से अपनी यात्रा को प्रारंभ किया और बाबा के दर्शन के लिए चढ़ाई के समय चढ़ाई पर बहुत ही कच्चा रास्ता है और पूरे रास्ते बाबा बर्फानी ने हमारा हर कदम पर परीक्षा ली पूरे रास्ते बारिश और गड्ढे कीचड़ इतनी हो गई थी कि यह लग रहा था कि बाबा हमारी परीक्षा ले रहा है मगर हमने भी हिम्मत नहीं रही जिस ने बुलाया है अपने धाम पर वही ले जाएगा हमारा हाथ पकड़ कर सुभाष 5:30 चढ़ाई करी और बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गरीब शाम को 5:00 बजे बाबा बर्फानी के दर्शन हुए भारत बर्फानी के दर्शनों के तत्पश्चात हमारी यात्रा का माता वैष्णो देवी के लिए निकल चुकी है माता वैष्णो देवी के दर्शन हो के लिए जाएगी आदरणीय श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज और बड़े भाई अजय चोपड़ा जी के सहयोग से यात्रा करवाने के लिए बहुत-बहुत तहे दिल से धन्यवाद जय हो भोले बाबा की भूखे को अन्न प्यासे को पानी यह है हमारे बाबा बर्फानी जय वैष्णो मैया की
0 टिप्पणियाँ