Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कला संकाय विभाग में एक व्याख्यान आयोजित किया

Ghaziabad : मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के कला संकाय विभाग में एक व्याख्यान आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ.अजय कुमार उपाध्याय एसोसिएट प्रोफेसर (राजनीति विज्ञान )एस. डी. कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद रहे l प्रस्तुत व्याख्यान का विषय 'मतदान जागरूकता ' रहा जिसमें सर ने छात्राओं को अपने मौलिक अधिकार (मतदान )की महत्ता, उपयोगिता व प्रासंगिकता आदि के विषय में जागरूक किया तथा इस बात से भी अवगत कराया कि मतदान एक देश की नींव है, देश की सरकार प्रणाली का गठन मतदान द्वारा ही संभव है l यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान में हिस्सा लें और एक सच्चे प्रतिनिधि को चुनें जो देश का विकास कर सकें l
         प्रस्तुत व्याख्यान में कॉलेज प्राचार्य डॉ. नीतू चावला ,रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना ने व्याख्यान में उपस्थित होकर व्याख्यान की गरिमा बढ़ाई l प्राचार्य जी ने सर को महाविद्यालय का स्मृति चिह्न देते हुए उनका ह्रदय की गहराईयों से स्वागत किया तथा श्रीमती नेहा माहेश्वरी ने धन्यवाद ज्ञापन कियाl
         प्रस्तुत व्याख्यान में डॉ. वेदमीना (बी. एड विभाग ) तथा बी. ए. विभाग की श्रीमती अलका चौधरी, डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति, डॉ. आंचल एवं छात्राएं शामिल रहीं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ