Ghaziabad : मेरठ रोड स्थिति राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में एक व्याख्यान का आयोजन किया गयाl यह आयोजन रॉटरी क्लब व जी. एम. ए. के सहयोग से मिलकर किया गया l प्रस्तुत व्याख्यान की मुख्य अतिथि डॉ. अपराजिता पाण्डेय, प्रोफेसर अमेठी यूनिवर्सिटी रहींl उन्होंने भारत के पूर्वांतर क्षेत्रों जैसे असम, मणिपुर, नागालैंड एवं मिजोरम के लोगों की आंतरिक सुरक्षा, उसके कारणों पर सबका ध्यान केंद्रित किया व उसके बचावो पर चर्चा की l छात्राओं ने अत्यंत उत्साह व ध्यानपूर्वक व्याख्यान सुना तथा बड़ी ही तन्मयता, सहनशीलता के साथ बच्चों की विभिन्न प्रकार की जिज्ञासाओं को शांत किया l
प्रस्तुत व्याख्यान में महाविद्यालय अध्यक्ष श्री कृष्णवीर सिंह सिरोही, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना व संयोजिका गीतांजलि खुराना उपस्थित रहीं तथा कॉलेज के अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष,
प्राध्यापक व छात्राएं भी सम्मिलित रहीं l
0 टिप्पणियाँ