Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद के बी. ए विभाग में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित "सड़क सुरक्षा अभियान" के अंतर्गत "सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा" विषय पर भाषण व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl प्रस्तुत प्रतियोगिता में बी. ए. द्वितीय व तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं में नव्या, वीणा, भावना आदि ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए तथा सड़क दुर्घटना से किस प्रकार बचा जा सकता है उसकी सावधानियों से सबको अवगत कराया l
छात्राओं से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कुछ प्रश्न भी पूछे गए जिसका छात्राओं ने बड़े ही उत्सुकतापूर्वक उत्तर दिए व अपना ज्ञानवर्धन किया l
प्रस्तुत अभियान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना का महत्वपूर्ण योगदान रहा l महाविद्यालय के बी. ए. विभाग की डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. स्मृति सिंह, डॉ. आंचल, श्रीमती अलका भी शामिल रहीं l
0 टिप्पणियाँ