Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद के पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त, 2023 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया, जिसका विषय ‘‘स्तनपान को बढ़ावा देनाः कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना‘‘ था।

विश्व स्तनपान को प्रोत्साहित करने और दुनिया भर के शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार के लिये हर साल विश्व स्तनपान सप्ताह मानया जाता है। इसकी शुरूआत अगस्त 1990 में हुयी थी। विश्व स्तनपान सप्ताह घोषित किये जाने का उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना था, जिससे शिशुओं को सही पोषण और उनका स्वास्थ्य बेहतर किया जा सके। इस मिशन में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ और अन्य संगठन भी शामिल है।

इस अवसर पर संस्थान में आने वाली महिला मरीजों को बताया गया कि नवजात शिशुओं के लिये मां का दूध अमृत के समान है। स्तनपान को बढ़ावा देकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। शिशुओं को जन्म से छह माह तक केवल मां का दूध पिलाने के लिए महिलाओं को इस सप्ताह के दौरान विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया तथा महिलाओं को मां और बच्चों के लिये स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया। स्तनपान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक बढ़ाने से हर साल 8,00,000 से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती है, जिनमें से अधिकांश 6 महीने से कम उम्र के बच्चे है। स्तनपान कराने से माताओं को स्तन कैंसर, ओवेरियन के कैंसर, टाइप 2 मधुमेह और हृदय रोग होने का खतरा कम हो जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जन्म के एक घंटे के भीतर शिशु को 6 महीने का होने तक अनन्य स्तनपान शुरू करना चाहिए।
 
इस अवसर पर आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज की डेन्टल ओ0पी0डी0 में निम्नलिखित गतिविधियां देखी गई, जिसमें सभी महिलाओं को सूर्या अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भेजा गया और वहां उनका मुफ्त चैकअप किया गया। इसके साथ ही शिविर स्थल आंगनबाड़ी, सुल्तानपुर गांव की महिला कार्यकर्ताओं और सभी महिलाओं को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, क्योंकि स्तन कैंसर आजकल अधिक प्रचलित है। इसलिए शिविर स्थल आंगनबाडी, सुल्तानपुर गांव, प्रसूति वार्ड सूर्या अस्पताल एवं डेन्टल ओ0पी0डी0 में आने वाले महिला रोगियों को स्तनपान के महत्व के बारे में पर्चे वितरित कर रोगी शिक्षा और प्रेरणा दी गई। इसके साथ ही संस्थान एवं शिविर स्थल ढिकोली, कल्लूगढ, नंदग्राम और जावली में आने वाली सभी महिलाओं को पिंक रिबन और स्तनपान बैच भी वितरित किये गये। इसके साथ ही शिशिुओं के लिए स्तनपान के महत्व को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया अभियान भी चलाया गया।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागियों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ