Ghaziabad : स्वंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा "होम गार्ड्स एवम नागरिक सुरक्षा 2023 " राष्ट्रपति पदक प्रदान किए गए ।
पूरे भारत में कुल 5 " होम गार्ड्स एवम नागरिक सुरक्षा विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक " दिए गए है जिन में से पूरे देश में सिविल डिफेंस को केवल 2 विशिष्ट सेवा राष्ट्रपति पदक मिले है उत्तर प्रदेश में केवल 1 विशिष्ट सेवा पदक आया और वो डिप्टी चीफ वार्डन श्री अनिल अग्रवाल सिविल डिफेंस गाजियाबाद को मिला है। अनिल जी को राष्ट्रपति पदक दूसरी बार मिला है
3 विशिष्ट सेवा पदक होम गार्ड्स को मिले है।
इसी तरह "होम गार्ड्स एवम नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा राष्ट्रपति पदक" पूरी उत्तर प्रदेश में केवल 3 आए है जिन में से 2 सिविल डिफेंस गाजियाबाद के डिप्टी कंट्रोलर श्री अशोक गौतम और ए डी सी श्री बनवारी लाल को मिला है।
0 टिप्पणियाँ