Ghaziabad : कोटा में कराटे प्रतियोगिता के अलावा भी अन्य शहरों एवं राज्यों के स्कूलों ने भाग लिया
सबसे ज्यादा मैडल सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मरियम नगर गाजियाबाद के स्कूल के हिस्से में आए जिस कारण सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कियआ दूसरे स्थान में दूसरे स्थान में श्री राम मॉडल पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने जबरदस्त पकड़ बनाई और दूसरा स्थान की ट्रॉफी प्राप्त की तीसरा पुरस्कार गुडगांव के विवेकानंद स्कूल ने प्राप्त किया टूर्नामेंट में ऑफिशल और जज की मौजूदगी रही जिसके कारण खिलाड़ियों ने अपना पूरा जोश और उत्साह दिखाया वही जगाधरी हरियाणा सिद्ध पीठ के महल विनोदानंद ने बच्चों को मेडल प्रदान किया तथा ऑफिशियल में कपिल शर्मा,शिवा त्यागी(सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल ), नीरज पाल, रोहतास कुमार भाव, सागर कौशिक, मनीष कुमार, करण शर्मा, शिव चौधरी, प्रशांत भारद्वाज, डॉ प्रवीण कुमार, डॉक्टर रिचा सूद, सेंट मैरी प्रिंसिपल सिस्टर एनसी यूक्रेन, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर एनी जॉन, दीपिका शर्मा, छवि चौधरी, कनक रोहिल्ला, अमन सैनी, विपिन शर्मा, दीपक शर्मा, पृथ्वी चौहान ,आशु शर्मा ,मनीषा ऑफिशियल जज रहे
0 टिप्पणियाँ