Ghaziabad : तिंरगा यात्रा स्वामी विवेकानन्द चौक विक्रम एंक्लेव वार्ड 37 शालीमार गार्डन से 100 फुट लम्बा तिरंगा लेकर तिंरगा यात्रा निकाली गई।
तिंरगा यात्रा आयोजक सरदार सिंह भाटी पूर्व डिप्टी मेयर ने बताया यह तिंरगा यात्रा स्वामी विवेकानंद चौक से प्रारम्भ होकर एस मेमोरियल स्कूल छाबड़ा कॉलोनी से होकर लक्ष्मी नारायण मंदिर छाबड़ा कॉलोनी से होकर 80 फुट रोड़ M टाइप से होकर छत्रपति शिवाजी चौक से होकर गौरी शंकर एंक्लेव से होकर प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन से होकर जवाहर पार्क मैन रोड से होकर मन्दिर वाली गली से होकर शालीमार गार्डन मैन रोड़ स्वामी विवेकांनद कंपाउंड भारत माता चौक शालीमार गार्डन पर यात्रा समाप्त हुई l में सभी कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रवासियो का धन्यवाद करता हूं जो हजारों की संख्या में तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए l
यात्रा सयोजक रवि भाटी पार्षद वार्ड 37 शालीमार गार्डन ने बताया यह तिंरगा यात्रा क्षेत्रवासियो को जागरूक करने के लिए निकाली गई माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घर घर तिंरगा हर घर तिंरगा अभियान चलाया जा रहा है l सभी देशवासीगण दिनाक 13/8/2023 से 15//8/2023 तक हर घर तिंरगा घर घर तिंरगा पूरे देश में अपने घरों में लगाए l।
कालीचरण पहलवान पार्षद ने अच्छी व्यवस्था के लिए सभी प्रशासन के अधिकारियो का धन्यवाद कियाl
तिंरगा यात्रा में हजारों की संख्या में देशभक्त रहे
0 टिप्पणियाँ