Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शालीमार गार्डन के वार्ड 37 में आरडब्लूए और पुलिस के साथ हुई बैठक

स्थानीय पार्षद रवि भाटी द्वारा इस मीटिंग का आयोजन स्वामी विवेकांनद पार्क शालीमार गार्डन पर किया गया
Ghaziabad : आरडब्ल्यूए ने शालीमार गार्डन में बढ़ती समस्या जैसे कि सीमापुरी डिपो का ट्रैफिक जॉम, साप्ताहिक बाजारों से हो रही परेशानी, शुक्रवार बाजार बंद करवाने की मांग,सोसाइटी में कैमरों को दुरुस्त करने, पुलिस पैट्रोलिंग , पार्को में नशेड़ियों का बैठना, बड़े नाले पर असामाजिक तत्वों का आना जाना,शालीमार गार्डन में नए पुलिस बूथ बनना, भारत माता चौक पर पुलिस बूथ की मांग आदि काफी समस्या को स्थानीय लोगों द्वारा रखा गया ..

मीटिंग में पुलिस की तरफ से सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार रहे ..पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओ को नोट किया गया और समस्या निस्तारण करने का प्रयास का आश्वासन दिया गया .
इस मौके पर स्वामी विवेकांनद एंक्लेव निवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मित्तल, अमर सिंह चेयरमैन,वेद प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष , अनुज गुप्त महासचिव, कमल कुमार गुप्ता सचिव, प्रकाश चौहान सचिव, भोजराज कोषाध्यक्ष , प्रमोद चतुर्वेदी,उन्नी कृष्णन नायर ,दीपक रावत,जगदीश,कैलाश रावत ,भगवत सिंह, नितिन शर्मा ,अनुज श्रीवास्तव ,दिया कौशल, प्रियंका सोलंकी,नीतू गुप्ता, अजय पुरन्,राजन कपूर, गौरव सोलंकी,पंकज शर्मा, नितिन कुमार , ईशांत, सूरज, राहुल आदि लोग बैठक में रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ