Ghaziabad : मेरठ रोड स्थित,राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया l कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० नीतू चावला, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोहिजी , सम्मानित सदस्य श्री मति पवन आनंद जी ,श्री विनय कक्कड़ जी, श्री एम० एल० खन्ना जी,श्री ओ० पी० डंग, रजिस्ट्रार शशि खन्ना , कोऑर्डिनेटर गीतांजलि खुराना जी ने अपने करकमलों से ध्वजारोहण कियाl महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने तिरंगे झंडे को राष्ट्रीय गान के साथ सलामी दी ।कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ प्रांरभ हुआ तथा
विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगे के साथ प्रभातफेरी भी निकाली गयीl महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० नीतू चावला जी ने देश के लिए कुर्बान हो जाने वाले सभी शहीदों को याद किया तथा समस्त शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा सभी को एकता बनाए रखने का संदेश दिया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को मिष्ठान वितरण किया गयाl मंच संचालन नेहा माहेश्वरी व अंजु सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ