Hot Posts

6/recent/ticker-posts

महिला सशक्तिकरण व महिला जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज, ग़ाज़ियाबाद में एक महिला सशक्तिकरण व महिला जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गयाl इस व्याख्यान की मुख्य अतिथि  महिला थाना प्रभारी शिक्षा एवं रितु कौशिक , राजनगर, ग़ाज़ियाबाद रहींl उन्होंने छात्राओं को तत्कालीन अहम् मुद्दे महिला सुरक्षा व जागरूकता विषय पर कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई तथा छात्राओं को समाज में होने वाले अपराधों से बचने हेतु अनेक उपाय भी बतायेl साथ ही महिला जागरूकता अभियान के तहत एक नवीन सुविधा से छात्राओं को अवगत कराया, जिसके अंतर्गत किसी भी छात्रा को कोई भी परेशानी महसूस होने पर 1090,112,108 को डायल कर 5 मिनट के अंदर उनको सुरक्षा प्रदान करने का वादा किया और महिला सुरक्षा व महिला उत्थान हेतु छात्राओं में जागरूकता प्रसारित की l
      प्रस्तुत व्याख्यान में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना का महत्वपूर्ण योगदान रहा l महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. हेमलता शर्मा, आदि भी शामिल रहीं l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ