Ghaziabad : सेवा में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
महोदय, जैसा कि आपको विदित ही होगा कि 5 अगस्त को गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी का जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण शिविर था। महोदय जुलाई माह में आपकी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रताल में हुए एक कार्यक्रम में कश्यप, सैनी और त्यागी समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इससे त्यागी समाज बहुत नाराज था। त्यागी समाज ने 5 अगस्त को कैलाश मानसरोवर भवन पर भाजपा के जिला पंचायत सदस्य प्रशिक्षण शिविर में विरोध जताया था। यहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने त्यागी समाज के प्रतिनिधि मंडल से बात की थी और खेद जताया था। महोदय उसी दिन जल शक्ति मंत्री ने वीडियो संदेश जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी थी। लेकिन 7 अगस्त को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में त्यागी समाज के लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। को पूरी तरह गलत है। इससे प्रदेश में अच्छा संदेश नही जा रहा है। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा इस पर अपनी आपत्ति जताता है। आपसे अनुरोध है कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेकर रिपोर्ट वापस कराएं अन्यथा आंदोलन को मजबूत होना होगा
0 टिप्पणियाँ