Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व लोनी में सड़कों को गड्ढों से मुक्त कराने की आजादी की एक मुहिम चलाई

 लोनी :-वासियों को नरकीय जीवन से मुक्ति के लिए आज दिनांक 13 अगस्त 2023 सुबह 9:00 जवाहर नगर लोनी, शिव विहार मेट्रो स्टेशन से,, दो नंबर इंद्रपुरी तक "पद यात्रा जन जागृति यात्रा"में लोनी के सम्मानित जागरूक बुद्धिजीवियों ने लोनी के सुनियोजित मानवीय विकास और नागरिक नगरीय सुविधाओ वो विकसित कराने के प्रति लोनी के सम्मानित अधिवक्ता, समाजिक कार्यकर्ता,बुद्धिजीवीयों, पत्रकार बन्धुओ ने उपस्थित होकर स्वतंत्रता दिवस पर लोनी को जलभराव, जल जनित संक्रमित बीमारियां, महामारीयों और जल निकासी कर लोनीवासियों को नरकीय जीवन से बचाने की एक पहल शुरू की। लोनी की सड़कों को आवागमन हेतु सुरक्षित बनाए जाने के लिए आजादी के अवसर पर एक पहल जागरूकता की पहल शुरू कर।
*लोनी के तिराहा, चौराहे, ग्रीन बेल्ट, मुख्य मार्गो को देश की स्वतंत्रता दिवस पर अतिक्रमण मुक्त, कब्जा मुक्त कराने की शिव विहार मेट्रो स्टेशन से दो नंबर इंद्रा पुरी तक मानवीय सुविधाओ के विकास और नरकीय जीवन से मुक्ति कर सड़को को सुरक्षित सुदृढ़ बनाने जलनिकासी की सुनिश्चित कार्य योजना बनाकर शासन प्रशासन और सरकार को जनसमस्याओं के समाधान हेतु जनमानस को जागरूकता के लिए एक सांकेतिक प्रतीकात्मक पहल का जनजागृति पद यात्रा शुरु कर शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि और सरकार से*
*वादा नहीं अमल चाहिए?* *बयानवीर, छपास के मनोरोगी, विज्ञापनजीवी नहीं ,शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार , मानवीय विकास की संवैधानिक सुरक्षा, आधारभूत विकास और जनसमस्याओं के समाधान करने के लिए संकल्पित कर्मवीर चाहिए? इस मुहिम में सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन, संदीप शर्मा, एडवोकेट दीपक दीप, एडवोकेट ज्योति शर्मा, गीतांजली राघव, जीतू सिसोदिया,अखिलेश कौशिक, अंगपाल, एडवोकेट परविद्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, ललित पाठक, ऐडवोकेट वेदपाल सिंह, हरीश कुमार,अशोक तोमर,पवन पाल, आरएस पुण्डीर, देशपाल मलिक,अर्जुन, सुरेंद्र सिंह रावत, डीपी मलिक, इकबाल अंसारी, किशन कुमार,सुशील शर्मा एवं अनेको ई-रिक्शा, ऑटो चालक सेकडो लोगो ने भाग लिया और शिव विहार मेट्रो से 2नम्बर इंद्रापुरी कॉलोनी तक अपना जन जागृति पद यात्रा के द्वारा लोनी वासियों को मानवीय संविधानिक नगरीय सुविधाओ के विकास और नारकीय जीवन से मुक्ती के लिए प्रदर्शन किया। जो इस दौरान लोगों ने ,लंदन में आदमी रहता है लोनी में आदमी बहता है, हाय रे लोनी तेरी कोन सुने फरियाद।,* 
*माननीय योगी जी हक समझो या भिक्षा दो ।, शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं मानवीय विकास के लिए आवागमन के लिए सड़कें सुरक्षित कर रास्ता दो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ