Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एच आर आई टी के प्रांगण में शानदार सांसद रोजगार मेले का आयोजन

Ghaziabad : मेरठ रोड स्थित एच आर आई टी ग्रुप के प्रागंण में शानदार सासंद रोजगार मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम में श्री पीयुष गोयल जी माननीय केन्द्रीय मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मोर्या जी द्वारा की गयी है। मेले का आयोजन सांसद राज्य सभा डा अनिल अग्रवाल जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा सदस्य श्री अनिल बलूनी जी. बीजेपी क्षेत्रिय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र शिसोदिया जी, बीजेपी क्षेत्रिय उपाध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री अजय शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता त्यागी जी. बीजेपी महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी, विधायक श्री अतुल गर्ग जी. विधायक श्रीमति मंजु शिवाच जी, विधायक श्री अजीत पाल त्यागी जी, विधायक श्री सुनील शर्मा जी. विधायक श्री धर्मेश तोमर जी, पूर्व एमएलए सुदेश शर्मा जी, पूर्व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी, पूर्व मंत्री श्री बालेश्वर त्यागी जी व श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही जी. एकेटीयू के वाइस चासंलर डा जे पी पांडेय जी. एच आर आई टी ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी डी पी एस एच आर आई टी कैम्पस की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती वैशाली अग्रवाल जी द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रवजल्लित करके किया गया।

सांसद रोजगार मेले में मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री पीयुष गोयल जी ने कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होगा और इस सपने को देश के युवा पूरा करेंगे। युवा वर्ग देश की सेवा के साथ साथ यहा के नागरिको की रक्षा भी करेगे साथ ही पीयूष गोयल ने रोजगार मेले में रोजगार पाये प्रतिभागियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी।

सांसद रोजगार मेले की अध्यक्षता कर रहे माननीय उपमुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मोर्या जी ने सांसद अनिल अग्रवाल जी को आज हुए भव्य रोजगार मेले के लिए बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के रोजगार मेले देश के बेरोजगार युवाओ के लिए वरदान है। और आज यह बहुत खुशी की बात है कि इतने सारे युवा यहा से रोजगार प्राप्त करेगे। साथ ही उन्होने चन्द्रयान मिशन की सफलता पर देश के वज्ञानिको को बधाई दी और कहा कि आज भारत चांद पर पहुच गया है। और वह दिन दूर नही जब भारत विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्वस्था बन जायेगा। लगभग 200 अभ्यर्थीयो को मंच के माध्यम से नियुक्ति पत्र दिये गये। शेष को नियुक्ति पत्र दिये जाने की प्रक्रिया जारी है। कुल लगभग 2000 अभ्यर्थी रोजगार मेले में रोजगार पाने में सफल हुए।

सांसद राज्य सभा डा अनिल अग्रवाल जी ने केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल और यूपी के उपमुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मोर्या जी को आज रोजगार मेले मे आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आज इस आयोजित रोजगार मेले मे सैकड़ो युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ और वह भविष्य में मी इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित करते रहेंगे ताकि देश के भविष्य निर्माण में वह भी अपना योगदान दे सके।

मुख्य अतिथि माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री पीयुष गोयल जी को राज्य सभा सांसद डा अनिल अग्रवाल जी ने शाल उढाकर व प्रतीकचिन्ह देकर व अध्यक्ष माननीय उपमुख्य मंत्री श्री केशव प्रसाद मोर्या जी को वाईस चेयरमैन श्री अंजुल अग्रवाल जी ने शाल उढाकर व प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस रोजगार मेले में 206 कम्पनियों ने भाग लिया जिसमें मुख्यतः पेटीएम, एचडीएफसी, पारले एग्रो, डेन्सी, एसीई लिमिटेड, एसीसी सीमेन्ट, टाटा मोटर्स, बजाज मोटर्स, एन आई आई टी फाउडेशन, युनीकेम फार्मेसी, श्रीराम पिस्टन सुबरोज, बजाज कैपीटल, बोनम सोफटवेयर, कोन्टीनेन्टस कार्बन, कॅपीटल, एफईएन, जाना स्मोल फाइनेन्स, आदि कम्पनियों ने भाग लिया। कम्पनियो से आये एचआर ने पहले प्रतिभागियों के इंटरव्यूह लिये इसके बाद ग्रुप डिस्कशन में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को लेटर आफ इन्टेन्ट / अपोइन्टमेन्ट लैटर दिये। कम्पनियो से आये सभी एच आर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस रोजगार मेले में लगभग 5 से 6 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसमें 10वी, 12वी, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र बीकोम, बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए होटल मैनेजमेन्ट, डिप्लोमा इन्जीनियरिंग, एलएलबी, डीफार्मा, बीफार्मा, एमफार्मा आदि पाठयक्रमों के छात्रों ने प्रतिभाग लिया। इस मेले को सफल बनाने में एच आर आई टी ग्रुप के महानिदेशक डा वी के जैन ग्रुप निदेशक डा एन के शर्मा, डीन एकेडिमिक डा हरीश तलुजा, टीएनपी हेड श्री शेलेन्द्र सोनी, निदेशक डा निर्दोष अग्रवाल, निदेशक डा राम कुमार राय, निदेशक श्री सी एन सिन्हा, डा अनिल कुमार, डा एम के जैन, डा नवनीत शर्मा, डा पुजा अरोरा, डा शद्वी सूद, मिस रंजना शर्मा, डा शबनम जैदी, डा अरविन्द राठोर, गौरव शर्मा, विनोद कुमार, पुष्पेन्द्र शर्मा, राज कुमार तेवतिया, सचिन कोशिक, अल्का बंसल, धमेन्द्र सिंह, प्रभाकर मिश्रा, डा रूपाजली आचार्य, गुरविन्द कंसल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री अतुल भूषण व सांसद मीडिया सलाहकार राहुल गोयल सहित सभी शिक्षको व संस्था में कार्यरत कर्मचारियो का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ