गाजियाबाद साहिबाबाद के शालीमार गार्डन मैन ठेके वाली रोड़ बरसातो की वजह से सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी सड़क पर आज से गिट्टी, मलवा, पत्थर डलवाना पार्षद रवि भाटी ने शुरू करवा दिया हैं जल्द ही रोड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा l
सरदार सिंह भाटी ने बताया इस सड़क से प्रतिदिन हजारों, लाखो लोगो का आवागमन रहता है सड़क बनने से क्षेत्रवासियो को काफ़ी फायदा होगा l
पार्षद रवि भाटी ने बताया यह सड़क बरसातो की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसे गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनीता दयाल जी, पूर्व पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के प्रयासों से इस रास्ते पर गिट्टी, पत्थर डलवाकर भराव करके निर्माण कार्य प्रारंभ होगा l
इस मौके पर पार्षद कालीचरन पहलवान, कैलाश यादव,सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, मुन्ना सिंह, सोलंकी जी एवम अन्य नगर निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ