जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आश्वासन 7 दिन के अंदर होंगे सभी दाखिले - जीपीए
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने 10 दिन के अंदर दूसरी बार जिले के निजी स्कूलों द्वारा आरटीई के तहत चयनित बच्चों के दाखिले नही लिये जाने और अधिकारियों के लचीले रवैये को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यलय पर हाथों में पोस्टर और स्लोगन लेकर ताली - -थाली बजाकर लगभग 4 घण्टे तक जबरदस्त प्रदर्शन किया प्रदर्शन को बढ़ता देख जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लगभग 12.45 पर कार्यलय पहुचे जिसके बाद गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और पेरेंट्स द्वारा सभी बिंदुओं को विस्तार पूर्वक बीएसए को बताया गया जिस पर बीएसए ने जीपीए को 7 दिन के अंदर आरटीई के सभी बच्चों के दाखिले कराने के लिय आश्वश्त किया गया जिसके बाद धरने प्रदर्शन को अगली तय समय सीमा के लिये पोस्टपोंड किया गया यह बया करने के लिये काफी है की एक तरफ जहाँ आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में पूरे उत्साह से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वही दूसरी तरफ आरटीई अधिनियम 2009 जो गरीब बच्चों को 25 % ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित करता है को पाने के लिए बच्चों के अभिभावको को शिक्षाधिकारियों , जिला प्रशासन और निजी स्कूलों के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है सरकार से लेकर अधिकारी तक सब के सब निजी स्कूलों की मनमानियों पर रोक लगाने में पूरी तरीके से फेल साबित हुये है जिसका एक सबसे बड़ा कारण है निजी स्कूल मालिको की सत्ता के गलियारों तक ऊंची पहुँच जिसके बल पर वो आरटीई अधिनियम 2009 के उलघ्न करने से भी पीछे नही हट रहे है इसका सबसे बड़ा खामियाजा प्रदेश के अभिभावको को भुगतना पड़ रहा है जिले में तीन चरणों के दौरान आरटीई के लगभग 5800 से ज्यादा बच्चों का चयन हुआ था लेकिन 4 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पचास प्रतिशत बच्चों को दाखिला नही मिल सका है जो जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यशैली की पोल खोलने के लिए काफी है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह और उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि ये सरकार की मंशा पर भी सवाल उठता है कि क्या शिक्षा का मुद्दा सरकार के लिए अहमियत नही रखता है? क्या मंचों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के झूठे नारे दिए जाते है? आज प्रदर्शन के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक हफ्ते के अंदर सभी आरटीई के बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराने और दाखिले से आनाकानी करने वाले स्कूलो पर सख्त कार्यवाई करने के लिए आश्वस्त किया है हमे उम्मीद है कि बीएसए अपने वादे को चुनावी वादा ना बनाकर इसे धरातल पर पूर्ण कर आरटीई के बच्चों को शिक्षा का अधिकार सुनिश्चित कराएंगे । इस मौके पर पवन शर्मा , अनिल सिंह , कौशल ठाकुर , नवीन राठौर , धर्मेंद्र यादव , नरेश कुमार , जसवीर रावत , राजू सैफी , पूजा , पूनम , अल्तमस , दीपेन्द्र , मुन्तजिर , पवन यादव , प्रदीप कुमार ,अश्वनी तोमर आदि शामिल रहे
0 टिप्पणियाँ