Ghaziabad : उत्तर प्रदेश पीसीएस जे उत्तीर्ण कर जज बनने वाली मुरादनगर के व्यापारी दिनेश गर्ग ( गर्ग शू सेंटर ) की होनहार सुपुत्री दिव्या गर्ग को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मुरादनगर अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी टीम ने दिव्या गर्ग के पिताजी दिनेश गर्ग व उनके समस्त परिवार को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दीं।
शहजाद चौधरी ने बताया कि ये मुरादनगर के समस्त व्यापारियों और क्षेत्रवासियो के लिए बड़े गर्व और खुशी की बात है की मुरादनगर की पुत्री दिव्या गर्ग ने यूपी पीसीएस जे में 73 वी रैंक से उत्तीर्ण होकर जज बनकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया बहुत कम लोगों को ऐसी उपलब्धि मिलती है । सभी मेधावियों को जज बनने पर उनके अभिभावकों और क्षेत्रवासियो को हमारे समस्त व्यापार मंडल की तरफ से बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस मौके पर त्रिवेंद्र गुप्ता महामंत्री, नितिन शर्मा सचिव, सतीश जिंदल, संजय सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रशांत खटीक, ललित गोयल, जय भगवान सिंघल, सचिन सक्सेना आदि अन्य व्यापारियों ने व्यापारी दिनेश गर्ग और उनके परिवार को बधाई दी ।
0 टिप्पणियाँ