Ghaziabad : सरस्वती शिशु मंदिर साहिबाबाद में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के उप्रबंधक डॉ० आलोक अग्रवाल जी ने शिशु भारती संगठन के चुनाव में जीते गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, उपमंत्री सेनापति व उपसेनापति को शपथ ग्रहण कराया। इसमे अध्यक्षा- बहिन कियारा (कक्षा- पंचम ख) , उपाध्यक्षा बहिन दिशिता (कक्षा – चतुर्थ ख) , मंत्री बहिन सिया- (पंचम ख), उपमंत्री बहिन आकांक्षा (चतुर्थ क), सेनापति भैया राजरतन पाण्डेय (चतुर्थ ग) व उपसेनापति भैया सार्थक (कक्षा- पंचम ग) ने पद ग्रहण किया । डॉ० आलोक अग्रवाल जी ने इन सभी पद को ग्रहण करने वाले छात्र-छात्राओं में सहयोग की भावना जागृत करने के लिए विद्यालय के संपूर्ण कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी , सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय के सभी छात्र –छात्राएं उपस्थित रहें । छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए आलोक जी ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया की अपने माता-पिता गुरुजनों का सम्मान करें और चरण स्पर्श करेंगे तो आप सबका भविष्य उज्जवल रहेगा और काफी ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने सभी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ।
0 टिप्पणियाँ