Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरी माटी- मेरा देश' जनजागरण रैली एवं स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

साहिबाबाद। मोहन नगर जोन में श्यामपार्क मेन कॉलोनी में स्थित आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और 'मेरी माटी मेरा देश' शृंखलाबद्ध कार्यक्रम के समापन्न दिवस के पर विशाल ' घर -घर तिरंगा रैली जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के गीत ' जयहिंद, जयहिंद, जयहिंद गाते चलो सब, तिरंगे जी जय जय करते चलो सब ' जय हिन्द और वन्देमातरम जैसे नारे लगातार गूँजते रहे। इस रैली में में कॉलोनी की आरडब्ल्यूए समिति, व्यापार मण्डल तथा सा पब्लिक स्कूल छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली कॉलोनी को परिक्रमा पूरी कर आर्यन एकेडेमी स्कूल पर ही के समाप्त हुई। रैली की समाप्ति के बाद आर्यन एकेडेमी स्कूल की बिल्डिंग पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
आर्यन एकेडेमी जूनियर हाई स्कूल में दसवीं कक्षा में 90% से अधिक नंबरों के साथ उत्तीर्ण हुए श्यामपार्क मेन कॉलोनी के ही एक मेधावी विद्यार्थी रितिक चौहान को प्रमाण पत्र और मेडल के साथ 1100/- रुपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया। उक्त छात्र को यह सम्मान रामकली-प्यारेलाल चेरीटेबल ट्रस्ट' श्यामपार्क मेन के सौजन्य से उत्तर प्रदेश सरकार से वाल्मीकि पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात शिक्षाविद और और पूर्व प्राचार्य डॉ. विशनलाल गौड़ ने प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. गौड़ ने साहिबाबाद विधानसभा के प्रसिद्ध समाजसेवी और शिक्षाविद रामदुलार यादव को भी स्वरचित काव्यपुस्तक कोणार्करथी सुभाष भेंट कर उन्हें सम्मानित किया ।

इसके बाद स्कूल के छात्र- छात्रों ने देशभक्ति के गीतों पेश किए और रंगारंग कार्यक्रम किए। युवराज, श्वेता ,सिद्धि, प्रियंका, यश, हर्ष, लावण्या, कशिश, दीक्षा, कृतिका, कुमकुम, आकांक्षा, सिमरन धारणा, गुरसरण इत्यादि बच्चों ने अपने डांस पेश किए तो दूसरी ओर तालिब, शमशीर, वर्षा, नेंसी इत्यादि बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत और कविताएँ पेश किए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ