Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद में शौर्य सम्मान समारोह, "मेरी माटी मेरा देश" का भव्य आयोजन

Ghaziabad : आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक शानदार शौर्य सम्मान समारोह "मेरी माटी मेरा देश" का आयोजन किया गया । इस समारोह में भूतपूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए उनका सम्मान एवं अभिनन्दन किया गया । समारोह के दौरान भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया जो देश कि सेवा के लिए सतत संघर्षरत रहे । उनके बलिदानी पराक्रम को सराहा गया और उन्हें उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस समारोह में आई० टी० एस० समूह के निदेशक( जन संपर्क) श्री सुरिंदर सूद , मुख्य अतिथि मेजर जनरल(डॉ०) शशि अस्थाना, आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद के सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय, सन १९६२, १९६५, १९७१, १९९९ के युद्ध में अप्रतिम योगदान देने वाले सैनिक , उनके परिजन , एवं आई० टी० एस० मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीपप्रज्जवलित कर के किया गया।     

अपने सन्देश में आई० टी० एस० समूह के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा तथा आई० टी० एस० समूह के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस कार्यक्रम की सराहना की तहा उन्होंने कहा कि इन वीरों का बलिदान और सेवा देश के लिए अद्वितीय है। इनकी धैर्यशीलता और संघर्ष की भावना हमें सिखाती है कि किस प्रकार से मुश्किलातों का सामना किया जाता है और विजय प्राप्त की जाती है। हम इनके अद्वितीय योगदान की सराहना करते हैं और इनकी सेवाओं के लिए हम हमेशा इनके ऋणी रहेंगे। 

अपने स्वागत सम्बोधन में सूचना प्रौद्योगिकी तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने कहा यह समारोह एक ऐतिहासिक मौका है जो समाज को याद दिलाता है कि सैनिक और उनके परिवारों की बलिदानी भावनाओं एवं सेवाओं के लिए हम सभी कृतज्ञ हैं और उनका सम्मान हम सभी को सम्मानित करता है।    

आई० टी० एस० समूह के निदेशक( जान संपर्क) श्री सुरिंदर सूद ने कहा कि इस समारोह के माध्यम से, हम सभी एकजुट होकर देश की सेना के वीर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हमारी आदर और समर्थन का संकेत देंगे।

समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल शशि अस्थाना ने वीर सैनिकों के साहसपूर्ण योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा की देश सेवा का अर्थ केवल सीमा पर रह कर युद्ध लड़ना नहीं है यह हम सभी का कर्त्तव्य है कि अपने अपने क्षेत्र में ईमानदारी तथा परिश्रम से काम करें जिससे हमारा देश पहले की तरह सोने कि चिड़िया बन जाये। उन्होंने अपने सम्बोधन में अपने कार्यकाल के कई संस्मरण भी साझा किये ।  
इस समारोह में श्रीमती. नीलम कुमार धर्मपत्नी शहीद हवलदार संजीव कुमार ,नायक श्री हरिंदर सिंह,नायक श्री राकेश कुमार,सार्जेंट श्री सतीश कुमार,फ्लाइंग ऑफिसर श्री आर. पी. त्यागी,जे आर. वारंट अधिकारी श्री सुभाष शर्मा,फ्लाइंग ऑफिसर श्री के. पी सिंह,चीफ पेटी ऑफिसर श्री जयपाल सिंह सोम,सार्जेंट श्री श्याम सुंदर शर्मा,मानद कप्तान. श्री भुल्लन सिंह,नायब सूबेदार श्री राजेंद्र सिंह कलकल,सूबेदार श्रीपरशुराम
उप निरीक्षक- श्री सूरजपाल सिंह,नायब सूबेदार श्री गणेश नाथ,नायब सूबेदार श्री रघुबीर सिंह,सूबेदार श्री सालिक राम पाल,मानद कप्तान श्री कुलदीप कुमार,सार्जेंट श्री महावीर सिंह राठी,सार्जेंट श्री ऋषि राज सिंह जूनियर कमीशन अधिकारी श्री ब्रजेश कुमार, लेफ्टिनेंट श्री भरत सिंह, श्री रमेश सिंगू, सार्जेंट एम.डी. सलीम को सम्मानित किया गया |

समारोह के अवसर पर, राष्ट्र के यथा सम्भव शान्ति और सुरक्षा की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर सैनिकों को नमन किया गया और उनके परिवारों को समर्थन और सम्मान की आवश्यकता की बात की गयी। समारोह का यह प्रयास था कि हम वीर सैनिकों और उनके परिवारों के प्रति हमारी कृतज्ञता और समर्पण का संकेत दें और उनकी महान भूमिका को समझने का मौका प्रदान करें। 

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ