बागपत, उत्तर प्रदेश।जिले में शनिवार को हरियाली तीज का पर्व परम्परागत तरीके के साथ सौउल्लास मनाया गया। महिलाओं ने मंदिरों में शिव- पार्वती की पूजा की और नाचकूद कर हरियाली तीज का जमकर आनंद उठाया। हरियाली तीज पर जगह-जगह पेड़ों पर झूले डाले गये थे। मनोरमा श्रोती, अनुपम शर्मा, रंजना शर्मा, नीलू श्रीवास्तव, ज्योति यादव आदि समेत मोहल्ले-पड़ौस की महिलाएं इकट्ठा हुई और उन्होंने लोक गीतों के साथ झूला झूलकर हरियाली तीज का जमकर लुफ्त उठाया। उनके द्वारा कच्चे नीम की निंबौली सावन जल्दी आईयो रे, बाबा मेरे दूर मत ब्याहियो-दादी नहीं बुलाने की, बेटी दूर ब्याहूंगा सिर पे गठरी लाऊंगा, रेल चले सरकारी-बेटी झटपट बुलाऊंगा, कच्चे नीम की निंबौली सावन जल्दी आईयो रे आदि सावन के गीत गाये। इसके अलावा हरियाली तीज पर महिलाओं में सजने संवरने का काफी शौक रहता है। इसको लेकर ब्यूटी पार्लर पर दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही। किसी ने हाथों पर मेहंदी रचवाई तो किसी ने फैशियल कराई। सुबह से लेकर शाम तक यहां पर महिलाओं का आना-जाना लगा रहा। ब्यूटी पार्लर संचालिकाएं भी इतनी व्यस्त हो गई थी कि उन्हें खाना खाने तक का समय नहीं मिल पाया।
0 टिप्पणियाँ