गाजियाबाद गोविंदपुरम कृष्णा गार्डन याया इंस्टिट्यूट एंड कंसलटेंसी में ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं याया किड्स प्ले स्कूल का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने मां सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस अवसर पर संस्थापक डॉ अल्पना शर्मा द्वारा बीके शर्मा हनुमान को स्मृति चिन्ह पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र देकर सम्मान किया बीके शर्मा हनुमान ने कहा इस शहर के क्षेत्र में प्ले स्कूल की आवश्यकता है यहां एक भी प्ले स्कूल नहीं है उन्होंने कहा कि प्ले स्कूल खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी बच्चों में भावनात्मक सामाजिक शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्ले स्कूल भेजना चाहिए इससे बच्चे आजादी से सीखते हैं कहा कि बच्चों का मस्तिक का 90% विकास 5 वर्ष के उम्र तक हो जाता है प्ले स्कूल में पढ़ने से अन्य बच्चों की अपेक्षा तेजी से होता है अवसर पर संस्थापक- डॉ अल्पना शर्मा ने बताया कि यहां यूकेजी तक शिक्षक की व्यवस्था है यहां शिक्षण सामग्री के साथ-साथ खेल की भी शिक्षा दी जाएगी साथ ही स्कूल आने तथा जाने के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था भी की जाएगी इस अवसर पर टीचर- अंकिता सिंह, दीपिका ग़ौर, अक्षत, तुषार भाटी
नृत्य कार्यक्रम कशिश, राशी, अदिति, तपशीया और सोनम द्वारा किया गया,बच्चों ने टीचर की एक्टिंग की आकाश, अंश और सभी ने अपने कोचिंग की विशेषता बतायी इस अवसर पर अजयवीर सिंह कसाना, दीपक पहावा, ललित कुमार, रश्मि प्रियाआदि मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ