Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस ग़ज़िआबाद में " फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम" का आयोजन

Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर द्वारा  5 अगस्त को रिसर्च केस राइटिंग एंड एनालिसिस " विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सञ्चालन डॉ दीपक टंडन , प्रोफेसर, आई एम आई, न्यू दिल्ली द्वारा तीन एकेडमिक सत्रों में उपरोक्त विषय पर किया गया। प्रथम सत्र अंडरस्टैंडिंग रिसर्च केस राइटिंग एंड आइडेंटिफाईग रिसर्च टॉपिक्स, द्वितीय सत्र डेवलपिंग रिसर्च क्वेश्चंस एंड कंडक्टिंग लिटरेचर रिव्यू एवं तृतीय सत्र राइटिंग रिसर्च केस स्टडी एंड एनालिसिस ऑफ़ केस विषय पर आधारित था। इस दौरान विभिन्न बैंकिंग संस्थाओं ( केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, येस बैंक इत्यादि) से संबंधित लाइव केसेस प्रस्तुत किए गए और विस्तार से विश्लेषण किया गया साथ ही अन्य बहुत सारे व्यक्तिगत अनुभव साझे किए गए।

आई टी एस - द एजूकेशन ग्रुप के चैयरमैन डा आर पी चड्ढा ने इस आयोजन पर सभी प्रतिभागियो के प्रति अपनी शुभ कामना व्यक्त की। आई टी इस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने इस पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की है और सञ्चालन समिति के सदस्यों को बधाई दी । प्रथम दिन उदघाटन अवसर पर आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई 
ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं एफ डी पी के लिए चयनित विषय पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को इसकी उपयोगिता से अवगत कराया ताकि ज्यादा से ज्यादा शिक्षक इस अवधि में अपनी शिक्षण क्षमता विकसित कर सके। एफ डी पी कॉर्डिनेटर डा संजीव टंडन ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।
 
 अकादमिक सत्रों की समाप्ति के उपरांत वेलेडिक्टरी सत्र का आयोजन किया गया और सभी प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी शिक्षक प्रतिभागी काफी संतुष्ट और प्रसन्न थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ