Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र मे अनेकों जगह स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में भारत माता चौक पर 31 फुट तिरंगा सरदार सिंह भाटी जी द्वारा फहराया गया। 

गौरी शंकर पार्क शालीमार गार्डन मैन में शालीमार गार्डन सुधार समिति आरडब्ल्यूए द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर ध्वजारोहण सरदार सिंह भाटी ने किया। 
प्यारे छोटे बच्चो ने देश भक्ति गीत,नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम अन्य प्रतियोगिता में भाग भी लिया इसके बाद सभी को भाजपा पार्षद रवि भाटी एवम आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने बच्चो को पुरुष्कार व सर्टिफिकेट वितरण किए l जिसमे क्षेत्र की हजारों जनता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की।

वही स्वामी विवेकांनद कंपाउंड की आरडब्ल्यूए एवम समस्त निवासियो ने तिरंगा यात्रा का अयोजन किया व तिरंगा यात्रा में सरदार सिंह भाटी जी,पार्षद रवि भाटी , कालीचरण पहलवान कैलाश यादव, दीपक ठाकुर,अनुज गुप्ता, अमर सिंह , मुन्ना सिंह,सोमनाथ इत्यादि ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाए,
स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए प्रधान राम चरण जी, वीरपाल कटारिया जी,वेदप्रकाश शर्मा, मुरारी, पांडेय जी, अशोक भाटी, मुकेश खंडेलवाल, शलेंद्र जी, दीया कोशाल , प्रियंका सोलंकी, बबली चौहान, कैलाश, आर डी शर्मा, धर्मपाल चौधरी, राज खान, दीपक, सोनू, पावला जी ,विकास पण्डित, उदयभान ठाकुर सभी लोगों ने कहा कि हमारे रवि भाटी पार्षद हमारे लिए हमारा अभिमान है इस पर्व को वो बचपन से हमारे साथ बनाते आए है आज वो पार्षद है और युवा है जब से वार्ड के मेंबर बने है। उनके द्वारा लगातार विकास कार्य किए जा रहे है 

इस मौके पर मोजूद रहे भाजपा के नेता सरदार सिंह भाटी ने भी इस पर्व को सभी के साथ बनाया और झंडा फेहराया व रेली निकाली सरदार सिंह भाटी ने कहा आज भजापा है तो सब कुछ मुमकिम है हमारी सरकार ने धारा 370 खत्म कर दी इसके बाद आज लाल चोक पर हमारे देश का झंडा लहरा रहा है जो पहले पाकिस्तान की सीमा में आता था आज वो लाल चोक हिंदुस्तान की सीमा में है आज लाल चोक के बाद हर जगह पुरे देश में झंडा लहर रहा है उन्होने कहा कि 2024 के मिशन को आप सब मिलकर पूरा करें और भाजपा के बटन पर 2024 के चुनाव में बटन दबाए और भाजपा को विजय बनाएं
छाबड़ा कॉलोनी की आरडब्ल्यूए , सत्यपाल सिंह, योगेश माथुर, पंडित जी ने भंडारा वितरण कर स्वतंत्रता दिवस मनायाl 
बच्चा कॉलोनी, प्रयास पार्क विक्रम एंक्लेव, शालीमार गार्डन में ध्वजारोहण पार्षद रवि भाटी ने किया l
रवि भाटी ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ