Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।
Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी पर नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने गैंगस्टर सुंदर भाटी की अवैध कमाई से बनाई गई करोड़ों रुपये की कोठी को कुर्क करने की कार्यवाही की है।
Ghaziabad News in hindi
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी के खिलाफ थाना कासना में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। इसकी जांच थाना जेवर पुलिस द्वारा की जा रही थी। जांच के दौरान सुंदर भाटी की कई अवैध संपत्तियों के बारे में पता चला था।
गैंगस्टर सुंदर भाटी संगठित अपराध के जरिए करोड़ों रुपये का साम्राज्य स्थापित किया था। उसकी दिल्ली के मयूर में विहार में स्थित एक कोठी भी चिन्हित की गई थी जिसको आज कुर्क करने की कार्यवाही की गई। इस कोठी की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जाती है। जेवर कोतवाली पुलिस ने कोठी कुर्क करने की कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी इन दिनों सोनभद्र जेल में बंद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में भी संगठित अपराध करने में सुंदर भाटी कुख्यात है।
0 टिप्पणियाँ