Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज मे बी0डी0एस0 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस डेंटल कॉलेज, मुरादनगर में  4 सितंबर, 2023 को गत वर्षाे की भाँति 24वाँ बी0डी0एस0 (2023-27) सत्र प्रारंभ करने के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम किया गया। आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज के अभी तक के सभी उर्त्तीण विद्यार्थी दंत चिकित्सक के रूप में देश और विदेश में कार्यरत है तथा विद्यार्थियों को ग्रामीणांचल क्षेत्रों में अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया जाता है।  
ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का प्रारम्भ विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ0) मुकुल जैन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस), पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ, नोएडा और प्रोफेसर वाई0 विमला, पूर्व-प्रो चांसलर, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ तथा आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की गयी।

डॉ0 पीयूष कुमार, डीन-यू0जी स्टडीज ने सभा को संबोधित किया तथा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल, डॉ0 देवी चरण शेट्टी, ने सभी नवीन विद्यार्थियों का स्वागत किया और छात्रों को संस्थान के अनुभवी शिक्षकों का परिचय कराया तथा वूमैन सेल और एंटी रैगिंग कमेटी जैसी लाभकारी सुविधाओं से अवगत भी कराया तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ0) मुकुल जैन ने सभी नवीन विद्यार्थियों को बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम की शुरूआत के अवसर पर बधाई दी और अपने विशाल अनुभव के साथ उन्हें सफलता की ओर कैसे आगे बढ़ना है, इस बात पर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समाज की सेवा हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए। अंत में उन्होंने देश के उभरते डॉक्टरों के लिए दंत चिकित्सा का एक अच्छा वातावरण बनाने के लिए संस्थान को बधाई भी दी।

कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर वाई0 विमाला ने सभी नवीन विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता को इस संस्थान में प्रवेश लेने के लिए उनको बधाई दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि उन्होंने बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम को चुनकर सही निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को सलाह दी कि वह अपने आप को दंत चिकित्सा के क्षेत्र मे विकसित करें एवं मरीजों का सम्मान करें, परिश्रम करें, पढ़ाई के समय का उपयोग करें और उन्होंने कहा कि फल कि चिंता न करते हुये अपने कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें।  

इस अवसर पर श्री अर्पित चड्ढा ने बताया कि आई0टी0एस0 ग्रुप की स्थापना 1995 में हुई थी, तथा उन्होंने छात्रों को संस्थान की परम्परा से भी अवगत कराया उन्होंने कहा कि शैक्षिक समूह के सभी परिसरो से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने बी0डी0एस0 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को संस्थान के शानदार इतिहास और उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह संस्थान आज जो भी है उसमें मैनेजमेंट और अध्यापकों की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके साथ ही उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य में कड़ी मेहनत करने की सलाह दी ताकि वह अपने परिवार और संस्थान को सम्मान दिला सकें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इंडिया टुडे के सर्वे के अनुसार आई0टी0एस0 डेन्टल कालेज नॉर्थ इंडिया के बेस्ट प्राइवेट कॉलिजों में पिछले 5 साल से प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही हाल ही में संस्थान को लगातार तीसरी बार नैक (एन.ए.ए.सी) से ए ग्रेड प्राप्त हुआ है, जिसके लिये उन्होंने आई.टी.एस. परिवार के सभी सदस्यों को बधाई दी।

इसके बाद गणमान्य अतिथियों द्वारा बी0डी0एस0 के सर्वोत्तम विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जो निम्न प्रकार हैः- 

1. मिस नूरी खान - आई0सी0एम0आर0 द्वारा शॉर्ट टर्म स्टूडेंट शिप रिसर्च फेलो के रूप में चयन
2. मिस संचिता तिवारी - तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए में खेलों इंड़िया स्कोर्लषिप के लिए चयन
कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र भी किया गया। जहाँ प्रत्येक छात्र ने अपनी रूचि के विषय के बारे में संक्षिप्त चर्चा के साथ अपना परिचय दिया। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस सफल कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए सभी विद्यार्थियों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ