Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में दूसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के पहले मॉड्यूल का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, के पेरियोडोन्टोलॉजी विभाग द्वारा दूसरे एडवांस फेशियल एस्थेटिक्स कोर्स के पहले मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें निजी दंत चिकित्सक कॉलेज के पूर्व छात्र, संस्थान के दंत चिकित्सक, एम0डी0एस के विद्यार्थी और कॉलेज के अध्यापक शामिल थे। यह कोर्स सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सी0एफ0ए0टी0) और नोवगोरोड विश्वविद्यालय, रूस के सहयोग से आयोजित किया गया था।

यह कार्यक्रम आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा के सहयोग से आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य मरीजों के बीच चेहरे के सौन्दर्य चिकित्सा के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा चेहरे के सौन्दर्य में वृद्धि की मांग करने वाले रोगियों की प्राथमिक वैकल्पिक लक्ष्यों को प्राप्त करना एवं रोगी को समग्र उपचार प्रदान करना है।
 
इस पाठ्यक्रम के गेस्ट स्पीकर डॉ0 शौर्य शर्मा थे जो एक फेशियल ऐस्थेटिक्स चिकित्सक के साथ-साथ अर्न्तरष्ट्रीय वक्ता भी है। जिन्होंने फेशियल एस्थेटिक्स पर इस तरह की अनेकों कार्यशालाएं की है। वह एक ट्रेनर के साथ-साथ सेंटर फॉर फेशियल एस्थेटिक्स ट्रेनिंग (सी0एफ0ए0टी0) के अध्यक्ष भी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 शौर्य ने कॉस्मेटिक डेन्टिस्ट्री के अन्तर्गत चेहरे की सुंदरता को ज्यादा बढ़ाने के लिए विभिन्न विकल्पों के बारे में सभी प्रतिभागियों को समझाया। इस कार्यक्रम में डॉ0 अरूण श्रीनिवासन और उनकी टीम ने भी डॉ0 शौर्य के सहयोगी के रूप में अपनी-अपनी भूमिका निभायी। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को बोटॉक्स, डर्मल फिलर्स, लेज़र द्वारा बालों को कम करना, कैमिकल पील्स और अन्य फेशियल ऐस्थेटिक्स उपचार को सफलतापूर्वक एकीकृत करने के लिये तैयार करना है। इसके साथ ही डॉ0 शौर्य एवं उनकी टीम ने रोगियो पर केमिकल पील्स और बोटॉक्स्स का लाईव प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रतिभागियों ने मरीजों पर इन नवीनतम उपचारों को हैंड्स-ऑन किया गया। डॉ0 शौर्य ने एम0डी0एस0 के विद्यार्थियों और अन्य दंत चिकित्सकों के लिये इस तरह के ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद दिया।
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ फेशियल एस्थेटिक्स उपचार के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ