फार्मासिस्ट डे, अवसर पर उनके उत्कृष्ट कार्यो को लेकर डॉ. निधी वर्मा को प्रदेश सचिव अनिल गाबा ने पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया
Ghaziabad : फार्मासिस्ट डे 25 सितम्बर 2023 को लोहिया नगर मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया कोरोना कल के दौरान महामारी घोषित होने के बाद फार्मासिस्ट द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्यो पर चर्चा की गई और उनके द्वारा किए गए कार्य को जनता के सामने लाने से फॉरेस्ट द्वारा बनाई गई दवाइयां तथा एंटीडोट अर्थात इंजेक्शन द्वारा कोरोना कल में लाखों करोड़ों लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे वहीं इस अवसर पर कई बुद्धि जिवियों ने अपने विचार रखें तथा इस मौके पर मुख्य अथिती श्री वी के सिंह (रासट्रीय महासचिव ), आशुतोष मिश्रा (औषधी निरीक्षक) अनुरूध कुमार (औषधी निरीक्षक) परन्तु दोनों ही औषधी निरीक्षक नोएडा , विशिष्ठ अतिथि अनिल गाबा (प्रदेश सचिव), अनिल भाटी(प्रदेश उपाधयक्ष) लोकेश सरोला (प्रदेश प्रभारी), रविकांत पाल (प्रदेश उपाधयक्ष) नोएडा, ज़िलाधयक्ष विनय जायसवाल ने अपनी कार्यकारनडी सदस्योके साथ मिल कर कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के अंत मे chief panlist Speaker Physchologist Depression Theropist ,C.E.O.N.E.C.डॉ. निधी वर्मा को प्रदेश सचिव अनिल गाबा ने उनको पुष्पगुच्छ देकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अभिन्नदन किया और अपने विचार रखने को कहा डॉ निधी वर्मा ने फार्मासिस्ट एकता के बारे मे विचार ऐसे रखे मानो वो हर फील्ड की मास्टर हो उन का उतसाह देख कर फार्मासिस्टो के तालियो की ज़बरदस्त गड़गड़ाहट सुनाई दी
फार्मासिस्ट डे मानने का लक्ष्य है पब्लिक मे जागरूकता पैदा करना लोगो को मेडिकल लाइन मे नर्स, कम्पोनडर, डॉक्टर की तो जानकारी है पर फार्मासिस्टो का क्या कार्य है यह जानता नहीं जानती ? बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में वैकसीन भारत के फार्मासिस्टो द्वारा अपने देशवासियों की जान को बचाने के लिए रात दिन मेहनत करके अपनों की परवाह किए बगैर बनाई थी फार्मासिस्ट डे पर स्वस्थ प्रणाली कैसे मजबूर हो इस पर विचार विमर्श हुआ कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का आयोजक द्वारा स्वागत किया गया तथा समापन के दौरान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सबका धन्यवाद किया गया है
0 टिप्पणियाँ