Hot Posts

6/recent/ticker-posts

513.37 लाख रुपये की लागत से 9.520 कि.मी. लंबी का लोकार्पण किया: जनरल डॉ. वीके सिंह

 गाजियाबाद :  सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने धौलाना विधानसभा में 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अन्तर्गत एन.एच.-24 (कैनाल पटरी) पूठा हुसैनपुर से मेरठ बदायूँ मार्ग (हाफिजपुर) 513.37 लाख रुपये की लागत से 9.520 कि.मी. लंबी का लोकार्पण किया। यह मार्ग एन0एच0-24 पर निजामपुर से कैनाल पटरी के बाऐं किनारे पर पूठा हुसैनपुर, हाफिजपुर एवं उबारपुर होते हुए मेरठ बदायूं मार्ग पर मिलता है। इस मार्ग के निर्माण होने से पूठा हुसैनपुर, रघुनाथपुर, तुमरैल हाफिजपुर, उबारपुर आदि ग्रामों के हजारों स्थानीय निवासियों को लाभ मिल रहा है। इस मार्ग से होकर भटियाना, सपनावत, इकलैडी एवं धौलाना आदि स्थानों तक जाने के लिए यह सीधा मार्ग हो गया है। एन0एच0 - 24 से मेरठ बदायूँ मार्ग एवं गुलावठी बुलन्दशहर आदि स्थानों पर जाने के लिए वैकल्पिक बाईपास के रूप में इस मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोग और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कुलदीप सिंह चौहान।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ