Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद में आई०आई०टी० कानपुर के तत्वाधान में वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन

Ghaziabad : आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद में आई०आई०टी० कानपुर के तत्वाधान में बी०सी० ऎ० के छात्र छात्राओ के लिए एक दिवसीय वर्चुअल लैब कार्यशाला का आयोजन किया गया।  

उल्लेखनीय है कि आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद के दूवारा राष्टीय शिक्षा नीति २०२० के नवीन पाठ्यक्रम में वर्चुअल लैब को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने के लिए आई०आई०टी० कानपुर के साथ समझौता किया गया है। 
इस कार्यशाला के मुख्या वक्ता आई०आई०टी० कानपुर के सुश्री सुमन त्रिपाठी तथा श्री विनय कुमार त्रिपाठी थे।    

इस अवसर पर आई०टी० एस समूह के चेयरमैन श्री आऱ० पी० चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा अपने सन्देश में कहा की आई०टी० एस छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है एवं समय समय पर ऐसे आयोजन छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे।  
आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद के आई०टी० तथा स्नातक विभाग के निदेशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने छात्र छात्राओ को वर्चुअल लैब की उपयोगिता तथा इससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया।  
 सुश्री सुमन त्रिपाठी ने कार्यशाला मे उपस्थित विद्यार्थियों को वर्चुअल लैब की उपयोगिता के विषय में बताया । उन्होंने बतया की वर्चुअल लैब छात्रों के प्रयोगशाला कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से एक आभासी शिक्षण और सीखने से माहौल को संदर्भित करता है। 

श्री विनय कुमार त्रिपाठी ने अपने व्याख्यान के दौरान यह भी बताया की वर्चुअल लैब उयोगकर्ताओ को ३डी बहुउपयोगकर्ता दुनिया में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान जैसे शैक्षिक क्षेत्रों में प्रयोग करने की अनुमति देगा। जहाँ उपयोगकर्ता को सिम्युलेटर के दूवारा दर्शया जाता है , और उन्हें एअक वास्त्विक और उनको सीखने हेतु कुशलतापूर्वक अनुकरण करने के लिए सेवाओ पैर संचार और सहयोग की की विस्तृत श्रृंखला पेशकश की जाती हे।   

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र तथा छात्राएं एवं समस्त संकाय सदस्य उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ