Ghaziabad : एच आर आई टी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन में बी.फार्मेसी डिपार्मेंट द्वारा बी.फार्मा एवं एम. फार्मा के नव प्रवेशित छात्र और छात्राओं के नए सत्र का शुभारंभ 12 /9/ 23 को एच आर आई टी ग्रुप के प्रांगण में फार्मेसी डिपार्मेंट द्वारा बी. फार्मा एवं एम. फार्मा के नव प्रवेशित छात्र और छात्राओं के ओरियंटेशन प्रोग्राम के शुभारंभ संस्थान के वाइस अध्यक्ष श्री अंजुल अग्रवाल ,डायरेक्टर जनरल डॉक्टर वी के जैन , ग्रुप डायरेक्टर डॉक्टर एन के शर्मा ,
एकेडमिक डायरेक्टर डॉक्टर हरिश तालुजा, संस्थान के निदेशक डॉक्टर उमेश कुमार सिंह इत्यादि ने दीप प्रज्वलित करके किया l इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं का एच आर आई टी परिवार मे स्वागत किया गया।इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें फार्मेसी विषय की पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान को अर्जन करने की भी जरूरत बताई सभी गणमान्य व्यक्तियों ने दीक्षारम्भ के महत्वएवं अनुशासित होकर अध्ययन करने पर बहुमूल्य सलाह दी lकार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रोफेसर रामकुमार राय ,डॉक्टर अरविंद राठौर, गौतम भारद्वाज , मुकेश बंसल ,आबिद मलिक, बुशरा अंसारी, आशीष मिश्रा, दीपशिखा ,निशिता त्यागी, ट्विंकल कुमारी, वंदना सिंह, मोहित कुमार, काजल पांचाल, अंजली सैनी, अंकित चंद्रा, मनोज कुमार, दीपेश ,अतुल भूषण एवं शेलेन्दर सोनी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ