साहिबाबाद , राजेन्द्र नगर, सै0-3 स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालय में आज दिनांक 14-9-2023 को अखिल भारतीय विद्या भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा विभागीय गणित/विज्ञान मेला (प्रतियोगिताओं) का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जिलो के 19 विद्यालयों ने भाग लिया । इस शिविर का प्रारम्भ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री रामभूल जोशी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं (विज्ञान प्रश्नमंच, विज्ञान मॉडल, विज्ञान प्रयोग, वैदिक गणित प्रश्नमंच, गणित मॉडल, गणित प्रयोग, गणित पत्रवाचन एवं विज्ञान पत्रवाचन) आदि निम्नलिखित प्रकार के प्रतियोगिताओं में शिशुओं एवं आचार्यों ने भाग लिया तथा सभी प्रतियोगिता के निर्णायक, विभाग प्रमुख शिक्षक तथा प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहें। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहें। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीतल सिंघल जी ने आये हुए सभी विद्यालयों से प्रधानाचार्यो, आचार्यो तथा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
0 टिप्पणियाँ