Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद में एम० सी० ए० अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन

Ghaziabad : आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद के एम० सी० ए० पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अपने वरिष्ठ छात्रों (बैच २०२१-२३) को भावपूर्ण विदाई दी। कार्यक्रम का उद्घाटन आई०टी० एस मोहन नगर गाज़ियाबाद के एम० सी० ए० विभाग के निदेशक डा० सुनील कुमार पांडेय, एम० सी० ए० पाठ्यक्रम की संयोजिका प्रो० पूजा धर एवं सहसंयोजिका प्रो० स्मिता कंसल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।  

इस अवसर पर आई०टी० एस समूह के चेयरमैन डा० आर० पी० चड्ढा तथा वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। 

इस अवसर पर एम० सी० विभाग के निदेशक डा० सुनील कुमार पांडेय ने वरिष्ठ छात्रों को शुभकामनाएं 
 देते हुए उन्हें जीवन में प्रगति के पथ पर सतत बहते रहने की कामना की। उन्होंने छात्रों को वैश्विक युग में निरन्तर प्रगति एवं नई-नई उपलब्धियों की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया। 

एम० सी० ए० विभाग की संयोजिका प्रो० पूजा धर ने छात्रों को जीवन में व्यवसायिक क्षेत्र के साथ-साथ मानवीय मूल्यों के लिए काम करने अवं स्वर्णिम भारत की कल्पना को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। 

इस अवसर पर एम० सी० ए० द्वितीय वर्ष के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति की। इसमें एम० सी० ए० द्वितीय वर्ष के छात्रों ने अनेक प्रस्तुतियां की। इनमे एकल नृत्य, समूह नृत्य, प्रहसन, एकल गायन शायरी हास्य नाटिका इत्यादि सम्मिलित थे। छात्रों की भावपूर्ण प्रस्तुति से वरिष्ठ छात्र मन्त्रमुघ्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल की संस्तुति के आधार पर मि० फेयरवेल एवं मिस० फेयरवेल का चयन किया गया।  

कार्यक्रम के अंत में एम० सी० ए० अंतिम वर्ष के छात्रों ने संस्थान के प्रबधन-तंत्र, शिक्षकों वरिष्ठ छात्रों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्रों के उज्जवल एवं प्रगतिमय भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एम० सी० ए० द्वितीय एवं अंतिम वर्ष के छात्र तथा सभी संकाय सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन रात्रिभोज के साथ संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ