मिथिला के लोक महान पर्व को पूर्वांचल कालिदास नवयुवक विकास समिति के अध्यक्ष अशोक साह के दुआर उनके आवास ( सी 319/बी , जनकपुरी , साहिबाबाद , गाजियाबाद ) पर मनाया गया जिसे सब चौरचन या चौठी चंद के नाम से जानते है । इस पूजा में मीना देवी ने निरजला व्रत रख कर पूजा का सारा सामान बनाया और इसके बाद रात को पूजा के स्थान पर चावल को पीस कर अर्पण बनाया और उससे रंगोली बनाया और केला के पत्ते पर सेब, केला , खाजा वाला मिठाई , खीर , दाल वाली पूड़ी, दही , खीरा , अमरूद , मकई , अर्कत पात , पान , सुपारी का चंद्रमा को अरग दिया गया और पूरे सह परिवार ने पूजा अर्चना किया और साथ में ज़िले के हर कोने से सम्मानित व्यक्ति ने चौरचन को प्रणाम किया । इस मौक़े पर सभी ने पारंपरिक तरीक़े से केला के पत्ते पर और मिट्टी के गिलास में प्रसाद ग्रहण किया । प्रसाद वितरण रात 12:30 बजे तक चला । इस मौके पर लोक शिसक्ष ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राम दुलार यादव जी , वरिष्ठ पत्रकार डॉ शंकर जी विश्वकर्मा , श्री केदार नंदन चौधरी जी , प्रवाशी महासंग के अध्यक्ष आलोक वत्स जी , देव नंदन शर्मा जी जिला गोपालगंज बिहार ,दहाड़ी शर्मा जी , कृपा शंकर शर्मा जी , पार्षद श्री पप्पू पहलवान जी , पार्षद श्री राम निवास बंसल जी , पार्षद श्री राजीव भाटी जी , मंगल महतो , बीएन तिवारी , तिलक राम पांडेय , आस नारायण दिनकर , गोविंद सिंह , धीरज राजपूत , मनोज , पूनम सिंह , टुकटुक सिंह , प्रेरणा , शांति , किशन गुप्ता , निखिल , मीरा , नेहा , सीमा और सैकड़ों की संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
0 टिप्पणियाँ