Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संरक्षण सप्त दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज , गाजियाबाद के प्रांगण में बी. ए. विभाग द्वारा आयोजित खाद्य संरक्षण सप्त दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया l इस कार्यशाला का प्रशिक्षण (मिस्टर अशोक जी के नेतृत्व में ) बी. ए. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ बनाए l इन खाद्य पदार्थो में विभिन्न प्रकार के अचार, सेब, अमरुद जैम, जैली, मुरब्बा, लेमन स्क्वायश, रोज़ वाटर आदि सामग्री बनाकर सेल द्वारा सबको आकर्षित कियाl कॉलेज के अध्यक्ष जी ने भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाने हेतु उन्हें यह आश्वासन भी दिया कि जो छात्राएं इस काम को आगे करना चाहती हैं हमारा कॉलेज उनको पूर्णतः सहयोग प्रदान करेगा l कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने भी छात्राओं द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थो का क्रय भी किया l
       प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष श्री कृष्णवीर सिरोही, प्रबंधक सदस्य श्रीमती पवन आनंद, प्राचार्या डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना, बी. ए. विभागाध्यक्ष श्रीमती नेहा माहेश्वरी, डॉ. अंशु बत्रा, डॉ. आंचल चौधरी, डॉ. स्मृति सिंह तथा श्रीमती अलका चौधरी का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ