Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दबाव में काम कर रहे लोनी एसडीएम : रंजीता धामा

चेयरमैन ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र,एसडीएम पर कार्यवाही की मांग  
 
लोनी। नगर पालिका परिषद लोनी जोकि प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पालिका है कि अध्यक्ष रंजीता मनोज धामा ने लोनी एसडीएम पर राजनीतिक दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने लोनी एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि लोनी एसडीएम स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव में काम कर रहे हैं और गलत कार्रवाई के आदेश स्थानीय पुलिस को भी दे रहे हैं। रंजीता धामा के मुताबिक पिछले माह उन्होंने लोनी नगर पालिका में तैनात नायाब मोहरिर्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की थी जिससे क्षुब्ध होकर और दबाव बनाने के लिए नायब मोहरिर्र तपसी सिंह द्वारा उनके व उनके पति मनोज धामा एवं उनके एक परिजन के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा भी सत्ताधारी दल के एक जनप्रतिनिधि के इशारे पर बिना जांच पड़ताल के एफआईआर दर्ज कर ली गई लेकिन सभी धाराएं जिनमें गिरफ्तारी का प्रावधान ना होते हुए भी एसडीएम द्वारा स्थानीय पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर जो निर्देश दिए गए हैं,उससे साफ जाहिर है कि लोनी एसडीएम अपने पद का दुरुपयोग कर स्थानीय जनप्रतिनिधि के दबाव में आकर कार्य कर रहे हैं जिससे कि वे हमारा मानसिक शोषण तो कर ही रहे हैं साथ ही उनकी यह कार्यशैली जनहित के लिए भी उचित नहीं हैं क्योंकि एक प्रशासनिक अधिकारी को राजनीति से बचकर जनहित के कार्य बिना भेदभाव के करने चाहिए लेकिन एसडीएम अरुण दीक्षित अपने विवेक से काम ना लेकर जिस प्रकार के आदेश जारी कर रहे हैं ,वह निंदनीय है। पत्र के माध्यम से चेयरमैन रंजीता धामा ने शासन से एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ