Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के दाखिलों को लेकर बाल आयोग और महानिदेशक को लिखा पत्र

जिले में 2500 से ज्यादा आरटीई के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित - जीपीए 

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने एक बार फिर प्रदेश और गाजियाबाद जिले के आरटीई के बच्चों के दाखिले के लिये महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राष्ट्रीय बाल अधिकार सरक्षंण आयोग से गुहार लगाई है शिक्षा सत्र के 6 महीने बीत जाने के बाद भी गाजियाबाद में 2500 से ज्यादा बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नही दिया गया है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में आरटीई के बच्चों के दाखिले का यह यह आंकड़ा 50 प्रतिशत के आस पास आने की राह देख रहा है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत अलाभित समूह / दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक / पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिये जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय द्वारा पहले चरण में 3606 दूसरे चरण में 1703 तीसरे चरण में 506 और चौथे चरण में 26 बच्चो सहित कुल 5841 बच्चों का चयन निजी स्कूलों में आरटीई के तहत निर्धारित 25 प्रतिशत सीटों के अंतर्गत किया गया था लेकिन 6 महीने के लंबे सघर्ष के बाद जिले में केवल 3296 आरटीई के बच्चों को ही दाखिला मिल पाया लगभग आधा शिक्षा सत्र की पढ़ाई बर्बाद होने के बाद आज भी 2500 से ज्यादा बच्चे आरटीई के अंर्तगत शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित है इन 2500 से ज्यादा बच्चों के अभिभावक दाखिलों के लिए निजी स्कूलों और अधिकारियों के चक्कर लगाने के लिए विवश है वही अगर हम प्रदेश के अन्य जिलों की बात करे तो आरटीई के दाखिलों का यह आंकड़ा केवल 50 प्रतिशत तक भी नही पहुँच पाया है जो अत्यंत चिंता का विषय है अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए लगातार जिलाधिकारी , बेसिक शिक्षाधिकारी और निजी स्कूलो के चक्कर काटने को मजबूर है 6 महीने बीत जाने के बाद भी अधिकारी दाखिला नही लेने वाले स्कूलो को केवल नोटिस और चेतावनी भेजने तक ही समित है जिसके कारण निजी स्कूलों के हौसले इतने बढ़ गये है कि वो चयनित बच्चों के घर स्कूल स्टाफ को भेजकर वेरिफिकेशन करा रहे है , अभिभावको से बैंक स्टेटमेंट , सहित अन्य अनावश्यक कागजातों की मांग की जा रही है इसके साथ ही बहुत से स्कूल यह कह कर अभिभावको को वापस लोटा रहे है कि उनके पास जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय से कोई सूची नही आई है उनके यहाँ सीटे फूल हो गई है, इस वार्ड में हमारा स्कूल नही है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा आरटीई के बच्चों के दाखिलों के लिये दिनाँक 1-05-23 को पत्रांक संख्या जीपीए /1276 , 25-07-2023 को पत्रांक संख्या जीपीए/ 1284 , 04-08-2023 को पत्रांक संख्या जीपीए/1286 एवम 21-09-2023 को पत्रांक संख्या जीपीए /1293 के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिलाधिकारी को 4 बार ज्ञापन दिए जा चुके है आरटीई के बच्चों के दाखिलों को लेकर जीपीए द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा और बाल आयोग के चेयरमैन से गुहार लगाई गई है कि पत्र का सज्ञान लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आरटीई के अंतर्गत चयनित बच्चों को दाखिलो से वंचित करने वाले स्कूलो का सटीक आंकड़ा लेकर तत्काल प्रभाव से आरटीई के सभी चयनित बच्चों के दाखिले सुनिश्चित कराये जाए तथा दाखिले नही लेने वाले निजी स्कूलों पर नियमानुसार ठोस कार्यवाई सुनिचित की जाये साथ ही आरटीई के बच्चों के दाखिले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी ठोस कार्यवाई सुनिश्चित की जाये 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ