Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दुलारी समिति ने किया गणपति को विदा

साहिबाबाद राजेंद्र नगर में दुलारी सामाजिक सेवा समिति द्वारा गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक गणेश भगवान का पूजन व गुणगान किया गया।  आज गणेश जी की पूजा कर उन्हें भारी मन और खुशी के साथ हिंडन घाट पर नम आंखों से विदाई दी । दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बताया दुलारी सामाजिक सेवा समिति पिछले  11 वर्षों से गणपति पूजा रखती है और उत्सव मनाती आ रही है । अंतिम दिन जिसमें गणेश पूजा , वंदना , कीर्तन, प्रसाद उनका गुणगान सब किया जाता है और आखिरी दसवें दिन उनको विदाई दी जाती है।  इस वर्ष बच्चों के द्वारा उन्हें हिंडन नदी के समीप बने घाट पर विदाई दी गई।  गणेश भगवान से प्रार्थना की गई कि वह सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान करें और कृपा बनाए रखें। मीनाक्षी शर्मा, माधव शर्मा, परविंदर सिंह ,राहुल शर्मा, रामपाल पवार, ललित, सुनील गुप्ता  ने पूर्ण सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ