लोनी। गुरुवार को लोनी क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान क्षेत्र के अनेक स्थानों पर बेहद ही मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों पर किया गया जिसमें लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने शिरकत की और धर्मलाभ लिया। इस दौरान पूरा क्षेत्र हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की और नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रमों के क्रम में सर्वप्रथम मनोज धामा क्षेत्र के सिद्ध कॉलोनी मोनू धाम स्थित आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पहुंचे और मंदिर के महंत मोनू शर्मा के साथ पूजा अर्चना की। इसके उपरांत मनोज धामा ने अपने पैतृक गांव बेहटा हाजीपुर के प्राचीन मंदिर,विकास कुंज,लोनी बॉर्डर,टीला आदि दर्जनों स्थानों पर पहुंचकर जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रमों में उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए मनोज धामा ने कहा कि आज पूरा क्षेत्र और देश भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जिस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है और जितना आनंद आज के कार्यक्रमों में आ रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि आज यह लोनी नहीं बल्कि गोकुल बन गया है और श्रीकृष्ण स्वयं यहां विराजमान है। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए यह भी कहा कि हमें सांसारिक मोह माया को त्याग कर ईश्वर की भक्ति को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिए ताकि हम सभी का जीवन सफल हो और हमें सदबुद्धि और सदगति प्राप्त हो सके।
0 टिप्पणियाँ