नई दिल्ली 14 सितंबर / राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के संस्थापक सुरेंद्र सिंह चंदेल पहुंचे सीवर लाइन जोन किया जोरदार धरना प्रदर्शन मर्तक निगम कर्मचारी इंदर, पुत्र माय राम,घायल जय भगवान पुत्र रामफल को हक दिलाने के
एमडी पर्यावरण सहायक यूनियन दिल्ली प्रदेश के हवन पर
दिल्ली कर्मचारी परिसंघ के बैनर तले संतलाल सांवरिया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,के नेतृत्व में,, संचालक सुरेंद्र सिंह चंदेल संस्थापक राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना ने किया संतलाल जी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बताया,बीते महीने 31 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सिविल लाइन जोन वार्ड नं 20 में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ जहां हमारे दो कर्मचारियों का रोड़ पर कार्य करते समय भयंकर एक्सीडेंट हो गया था,बदकिस्मती से हमारे एक कर्मचारी इंदर पुत्र माईराम मृत्यु को प्राप्त हो गए और दूसरा हमारा कर्मचारी जयभगवान पुत्र रामफल अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती है। जो जिंदगी और मौत से लड़ रहा है सुरेंद्र सिंह चंदेल ने
निगम प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मर्तक,कर्मचारियों को इंसाफ दिलाया जाए
स्व.इंदर पुत्र माईराम के घर में एक पक्की नौकरी,उनकी घरवाली को पेंशन,निगम में जितना भी अंतिम लाभांश है उनके बिल बन चुके है जो एक मुश्त राशि में दिए जायें और निगम की ओर से उचित मुआवजा व
साथ ही जयभगवान पुत्र रामफल जो कि हमारे डेलीवेजर कर्मचारी है और अभी तक अस्पताल में भर्ती भी है उन्हें पक्का कराने की प्रक्रिया शुरू की जाए , राहुल टॉक, जी ने कहा अस्पताल में निगम की निगरानी में बेहतर उपचार,इलाज के दौरान हुई छुट्टियों का वेतन,निगम की ओर से उचित मुआवजा व एक्सीडेंटल कलेम दिलाया जाए,, अनिल चुड़ियाला, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया,साथियों ये फैसला कर्मचारी हित में एक बेहतर फैसला है,सभी मजदूर हितैशी संगठन जो उक्त केस की पैरवी में जी जान से लगे हुए है उनसे प्रार्थना है कि इसी फैसले पर अडिग रहे या इसमें और जो बेहतर हो सकता है उसपर ध्यान केंद्रित करें
कृपया इससे कुछ भी कम में प्रशासन से कोई बात भी ना करें,,
आज *दिल्ली कर्मचारी परिसंघ* के प्रमुख सहयोगी के रूप में *राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना
,एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन (रजि.)* के मुख्य पदाधिकारी पहुंचे जिनमे प्रमुख रूप से–भारत महार
श्री बीरसिंह बेदी, वेदप्रकाश चिंडालिया जी, प्रमोद मैहरोलिया जी, बिजेन्द्री गहलोत जी, राजेंद्र भगवाने जी, रवि वैद जी, संजीव वडेरा जी, राजकुमार वैद जी, सुरेश बहोत जी, संगीता मैहरोलिया जी, सुरेन्द्र पिहवाल जी, जयभगवान बहोत जी, सुनील वेद,विकास सारसर जी व अन्य सैकड़ो साथीगणों न उपस्थिति दर्ज कराई का
0 टिप्पणियाँ