Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई टी एस, मोहन नगर मे बी बी ए के नवप्रवेसी छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Ghaziabad : आई टी एस मोहन नगर के स्नातक परिसर मे बी बी ए पाठ्यक्रम के 28 वे बैच के सत्र 2023-26 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चैयरमेन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश मैं नवप्रवेशी छात्र छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे मैं पूछा और सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास से प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया |
उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातो से भर्मित हुए बिना सदा आगे बढ़ने की अवश्यकता है जिससे कि सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जय सके |
 स्नातक परिसर के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय जी ने अपने स्वागत भाषण मे सभी उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रखकर वर्तमान मे बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतीयों का सामना करते हुए भविष्य मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया |

डायरेक्टर पी. आर. श्री सुरिंदर सूद जी ने छात्रों से कहा कि वे खुद को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े| आज के समय मे प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ स्मार्ट तरीके से मेहनत करते हुए अपना, अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन करे|

मुख्य अतिथि श्री आशुतोष चड्ढा (डायरेक्टर एंड कंट्री हेड गोवर्नमेंट
 अफेयर्स एंड पब्लिक पालिसी माइक्रोसॉफ्ट ) ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किये और कई उदाहरण देते हुए कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वयं अभिप्रेरणा, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओ पर नियंत्रण से जीवन मे सफलता प्राप्त करे |

उप प्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने पांच दिन चलने वाले ओरिएण्टशन प्रोग्राम की रुपरेखा पर चर्चा करते हुए नवावन्तुक छात्रों को भविष्य मे आगे बढ़ते रहने और सफल होने के लिए प्रोसहित किया |

इस अवसर पर बड़ी संख्या मे नव प्रवेशी छात्र - छात्रा, उनके अभिभावक, संस्था के संकाय सदस्यगण उपस्थित रहे |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ