मनजीत सिंह ने कहा के आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए हर इंसान को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए अपने जन्मदिन की शुरुआत एक पेड़ से करनी चाहिए
जी म ए फाउंडेशन के सौजन्य से जो फलदार वृक्ष लगाए गए जिसमें जामुन अमरुद आडू सेव आलू बुखारा चीकू नाशपाती शरीफ के लगभग 80 पेड़ लगाए गए
आज के इस कार्यक्रम में विनय गुप्ता एजुकेटिव डायरेक्टर जी एम ए राहुल अग्रवाल ई सी मेंबर टी आर पांडे सेक्रेटरी जी एम ए धर्मेंद्र सिंह अध्यक्ष जी एम ए बी एन ग्रोवर फाउंडर मेंबर एन के धूपर फाउंडर मेंबर एसके तिवारी सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुलशन थापर कोषाध्यक्ष आनंद कुमार असिस्टेंट ऑफिसर जी एम ए बबलू शर्मा श्री राम पिस्टन
कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अर्चना रस्तोगी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया एवं धन्यवाद किया जीएमए फाउंडेशन समय-समय पर कॉलेज के बच्चों के लिए योगदान देती रहती है
सरदार मनजीत सिंह
अध्यक्ष
श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज लोहिया नगर
0 टिप्पणियाँ