Ghaziabad : भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय महासचिव ने ने नेकपुर, साबित नगर में एक सभा का आयोजन किया। जिसमें हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया उन्होंने बताया कि आज ग्रामीणों की प्रमुख समस्या चकबंदी को लेकर हैं जिनके पास पैसा हैं उनसे अधिकारी पैसे लेकर जमीन आगे की तरफ दे रहे हैं और जो गरीब लोग हैं उनको उनकी वास्तविक जमीन न देकर ऐसी जगह पर दे रहे हैं जहां पर भाव कौड़ियों के है उन्होंने कहा कि इस विषय पर आज जिलाधिकारी से भी मुलाकात की थी उन्होंने समस्या को हल करने का आश्वासन भी दिया उन्होंने बताया कि नेकपुर साबित नगर में सड़क की टूटी फूटी है। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सरकार के सामने सड़क की परेशानी को भी रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज किसान ऊपर उठने के बजाय नीचे जा रहा है क्योंकि उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है नेता लोग आकर गांव वालों से अपनी वाही वाही कर कर चले जाते हैं और चुनाव के बाद कोई गांव में आकर झांकता भी नहीं है। हमें राजनीति नहीं करनी है ना ही हमारा दल राजनीतिक है हमने अपने किसान भाइयों को उनकी समस्याओं से रूबरू होकर हल करने का बीड़ा उठाया है। और सरकार से किसी भी हालत में उनकी समस्याएं गन्ने का पेमेंट सड़क और यह चकबंदी की समस्या को हल कराएंगे ।भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय प्रवक्ता जतिन शर्मा ने बताया कि किसानों को हर आदमी सीधा समझ कर अपना उल्लू सीधा करने की कोशिश करता है जबकि किसान अपनी मेहनत से फसल उगहाकर सभी को अन्न, सब्जी उपलब्ध कराता है तभी तो किसान को अन्नदाता कहा जाता है।नेकपुर साबित नगर के क्षेत्र में हिंडन व यमुना नदी ने बरसात में कहर भर पाया और उनकी फसल को उजाड़ दिया। अब यह किसान कहां जाएं उनकी समस्याओं का समाधान भारतीय किसान यूनियन भानू ने बीड़ा उठाया है। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगे ।ग्रामीण वासियों ने राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार शर्मा का आभार जताते हुए कहां की हमारी इस दुख की घड़ी में जो इन्होंने हमारी समस्याएं दूर करने का बीड़ा उठाया है वह स्वागत योग्य है और हम इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर इनके साथ खड़े रहेंगै। कहीं भी जाना हो जैसा निर्देश राष्ट्रीय महासचिव करेंगे उनका पालन करते हुए सभी ग्रामीण एकजुट होकर इनका साथ देंगे क्योंकि किसानों के हित की बात केवल शिवकुमार शर्मा ने ही की है इस अवसर पर अनेको ग्रामीण के साथ शिव कुमार शर्मा राष्ट्रिय महासचिव ,जतिन शर्मा राष्ट्रिय प्रवक्ता,परमिंदर सिंह उपाध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, गजेन्द्र सिंह राघव कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश, नईम त्यागी ,चौधरी उमरे ,इरशाद निजाम, अंसार मास्टर आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ