Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एच आर आई टी ग्रुप के विधि विभाग में हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Ghaziabad : HRIT Group of Institution के अन्तर्गत, HR Institute of Law द्वारा L.L.B के नये छात्रों के लिए Orientation Program का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ संसथान के वाईस चेयरमैन डॉ अंजुल अग्रवाल एव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 सत्यप्रकाश गर्ग व गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि0 विक्रम प्रताप सिंह तथा डायरेक्टर जनरल डॉ वी के जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ एन के शर्मा और निदेशक डॉ निर्दोष अग्रवाल एव विधि विभाग के अध्यक्ष प्रो0 धर्मेंद्र कुमार, द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख सयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित करके किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एव शिक्षावादी प्रो0 सत्यप्रकाश जी ने इस अवसर पर विधि के विद्यार्थियों को विधि का महत्व व कानून से सम्बन्धित जानकारी दी विद्वान शिक्षावादी ने L.L.B के न्यू आगन्तुको को उनके अधिकार एव कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया। इसके उपरांत अन्य- अतिथि प्रवक्ता मि0 विक्रम प्रताप सिंह ने विधि छात्रों को उनके भविष्य की शुभकामनाये देते हुए विधि के छेत्र को विस्तार से वर्णन किया। संसथान के वाईस चेयरमैन डॉ अंजुल अग्रवाल ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर विधि से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उनके उज्ज्वल भिवष्य की कामना की।
डायरेक्टर जनरल, ग्रुप डायरेक्टर, और सभी डायरेक्टर ने विधि के विद्यार्थियों को विधि के छेत्र में उनके योगदान एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। अन्त में विभाग अध्यक्ष मि0 धर्मेंद्र कुमार ने भी विधिक विषयो जानकारी देते हुये उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विधि अध्यापक हेमलता दास, एकता झा, राहुल कुमार, सोनिका शर्मा, कामिनी शर्मा, सुधीर कुमार एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण और छात्र - छात्राये उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ