Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में career counseling & placement drive का आयोजन किया गया

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज , गाजियाबाद के गुलधर ग्राम में career counseling & placement drive का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सात बड़ी कंपनियों जैसे-Netmine vision pvt Ltd, Siddhi infonet India pvt Ltd, Ebixcash, Kudos Ayurveda pvt Ltd, Mywish Marketplace pvt Ltd, Tech Mahindra pvt Ltd, Freshers world pvt Ltd का महत्वपूर्ण योगदान रहा l इस career counseling कार्यक्रम में महाविद्यालय के यू. जी. अंतिम वर्ष व पी. जी. की लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने इन कंपनियों द्वारा ली गयी लिखित परीक्षा व साक्षात्कार का बड़े ही आत्मविश्वास व उत्सुकता पूर्वक सामना किया l साथ ही कॉलेज की लगभग 27 छात्राओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित भी कर लिया गया तथा उन्हें रोजगार प्रदान करते हुए आत्मनिर्भर भी बनाया l
       प्रस्तुत कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या डॉ. नीतू चावला, रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका श्रीमती गीतांजलि खुराना व कॉलेज के अन्य प्राध्यापक नेहा माहेश्वरी, संजीव, पल्लवी शर्मा, रेखा मोदी, प्रिन्सी आदि का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ