Hot Posts

6/recent/ticker-posts

RCCV, फ्रेशर्स पार्टी तथा फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ, छात्राओं में जमकर धमाल मचाया,वही पूर्व छात्राओं का भी सम्मान किया

Ghaziabad : राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में दिनांक 29/ 9/ 23 को फ्रेशर्स पार्टी तथा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ तथा
 प्राचार्य डॉ नीतू चावला जी ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका स्वागत कियाl और बाबूजी के विजन और मिशन से सभी नवीन छात्रों को अवगत कराया l साथ ही नूतन छात्राओं को कॉलेज में आने पर बधाई और कॉलेज से उत्तीर्ण (पास आउट ) छात्राओं को विदाई पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
 कार्यक्रम में महाविधालय की सचिव डॉ गीता मल्होत्रा ने नई छात्राओं का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया व विदाई समारोह की छात्राओं को भविष्य के आने वाले हर तरीके के बदलावों के बारे में बड़ी सहजता से बताया तथा समझाया कि
उनको अपने जीव में सरलता से कैसे ढाला जाया।साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।
महाविधालय द्वारा भूतपूर्व छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया,छात्राओं ने भी आगंतुक छात्राओं व सहयोगियों के साथ अपने अनुभव और स्मृतियां सांझा की।

 समारोह में छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लियाl कार्यक्रम में मिस फ्रेंशर कृतिका तिवारी BCA तथा मिस फेयरवेल ईशा शर्मा B. sc.( Bio) और मिस फेयरवेल आस्था त्यागी M.Com चुनी गई
कार्यक्रम में श्री कृष्ण वीर सिंह सिरोही (अध्यक्ष), डॉ गीता मल्होत्रा (सचिव),श्री मती पावन आनंद रजिस्ट्रार श्रीमती शशि खन्ना, संयोजिका गीतांजलि खुराना आदि उपस्थित रहेl सफल मंच संचालन छात्राओं आयुषी मालिक, विप्रा देवगुन तथा अर्पिता नारायण द्वारा किया गया।
विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महाविद्यालय की छात्राओं तथा भूतपूर्व छात्राओं को महाविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ