Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज में एलुमनाई लेक्चर का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में बी0डी0एस0 पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 4 अक्टूबर, 2023 को कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ0 महक नागपाल द्वारा एक एलुमनाई लेक्चर प्रस्तुत किया गया जिसका विषय ‘‘पीडोप्रिर्न्योशिप- जर्नी टू एक्सक्लूसिव पीडीएट्रिक डेन्टल प्रेक्टिस मैनेजमेंट‘‘ था। इस लेक्चर में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। डॉ0 महक ने अपनी एम0डी0एस0 की पढ़ाई आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, मुरादनगर से पूर्ण की थी। वर्तमान में डॉ0 महक विभिन्न मल्टीस्पेशलिस्ट अस्पतालों से जुड़ी सलाहकार पीडोडॉन्टिस्ट के रूप में कार्य कर रही है।

लेक्चर के दौरान डॉ0 महक ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि पीडोप्रिर्न्योशिप बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य के प्रति गहरे जुनून और उन्हें यथासंभव सर्वोत्तम दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ शुरू होती है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पीडोप्रिर्न्योशिप के रूप में हम व्यवसाय प्रबंधन और रोगी जुड़ाव की गहरी समझ विकसित करते है, जो एक सफल पीडीएट्रिक डेन्टल प्रेक्टिस स्थापित करने के लिए आवश्यक घटक है।
लेक्चर का उद्देश्य पीडीएट्रिक डेन्टल के क्षेत्र में सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट बनाना था। इसके साथ ही डॉ0 महक ने विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिये। डॉ0 महक ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बी0डी0एस0 के विद्यार्थियों को पीडीऐट्रिक डेन्टल के उपचार की प्रक्रियाओं के बारे में नवीनतम ज्ञानवर्धक मंच के आयोजन के लिये संस्थान को धन्यवाद देते हुए लेक्चर का समापन किया।
 
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट जगत के बारे में ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ