Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, के द्वारा दिनांक 17 अक्टूबर, 2023 को गत वर्षो की भांति बी0डी0एस0 बैच 2023-27 के छात्रों का बी0डी0एस0 2022-26 सत्र के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास से स्वागत फ्रेशर्स पार्टी के रूप में किया।
 
इस कार्यक्रम में नवीन विद्यार्थियों ने अनेक तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें उनके द्वारा फैशन-शो, टैलेंट हंट, सोलो एवं ग्रुप डांस, सोलो एवं ग्रुप सिंगिंग जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, और उन्होंने अनेक प्रकार के नये तथा पुराने गानों से सभी का मन मोहित किया।
 
इसके बाद जजों के द्वारा सर्वसम्मति से मिस्टर फ्रेशर माहित अरोड़ा तथा मिस फ्रेशर जिया नारंग को चुना गया और इसके बाद उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्ट-प्रिंसिपल डॉ0 देवी चरण शेट्टी सहित सभी दंत विभागों के एच0ओ0डी0 भी मौजुद रहें।
 
इस अवसर पर आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए कामना भी की। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आई0टी0एस0 डेंटल कॉलेज का हमेशा से ही यह प्रयास रहा है कि दंत चिकित्सा के नये-नये तरीकों से अपने संस्थान के डॉक्टरों और विद्यार्थियों को अवगत करता रह जिससे कि इलाज करते समय मरीजों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके।

इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी दंत चिकित्सक भी मौजूद रहें जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन में अग्रसर रहने के लिए प्रेरित भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ