Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में स्तन कैंसर के बारे में जागरूक किया गया

Ghaziabad : आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, के पब्लिक हैल्थ डेन्टिस्ट्री विभाग द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 को संस्थान की बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 पाठ्यक्रम की सभी महिला छात्रा, फैकल्टी एवं महिला स्टाफ को स्तन कैंसर के बारे मे जागरूक करने के उद्देश्य से प्रसिद्ध वक्ता डॉ0 ललिता सिंघल, एम0बी0बी0एस0, एम0डी0 सीनियर कंसल्टेंट, क्लीनिकल एंड रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, श्री जगन्नाथ चैरिटेबल हॉस्पिटल, दुहाई, गाजियाबाद द्वारा एक गेस्ट लेक्चर प्रस्तुत किया गया, जिसका विषय ‘‘शीघ्र जांच ही सर्वोत्तम रोकथाम है‘‘ था।
 
यह एक गंभीर बीमारी है अगर वक्त पर इसे पहचाना नहीं गया तो फिर बचने के चांसेस ना के बराबर होता है। स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए हर साल अक्टूबर के महीने को ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस मंथ के तौर पर मनाया जाता है। स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी (ए0सी0एस0) के अनुसार, त्वचा कैंसर को छोड़कर, स्तन कैंसर अमेरिकी महिलाओं में सबसे आम कैंसर है। किसी महिला में स्तन कैंसर से मरने की संभावना लगभग 2.6 प्रतिशत या 38 में से 1 हो सकती है।
 
लेक्चर के दौरान डॉ0 ललिता ने सभी महिलाओं को स्तन कैंसर के बारे में पूर्ण जानकारी दी तथा इसके होने वाले जोखिम, लक्षणों और इसके रोकथाम के बारे मे अवगत कराया, जिसमें उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर के सबसे आम लक्षण है स्तन या बगल के क्षेत्र में गांठ। जिसे स्तन में एक गाढ़े टिश्यू के रूप मे देखा जा सकता है, जैसेः स्तन या बगल के क्षेत्र में लगातार दर्द होना, स्तन की त्वचा का लाल होना, स्तन में कठोर और दर्द रहित गांठ होना आदि शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर का इलाज और रोकथाम दोनो संभव है। इससे बचने के उपायों में सर्जरी, विकिरण चिकित्सा, कीमोथेरेपी, हार्मोन चिकित्सा और इन सभी का संयोजन शामिल हो सकता है। वहीं, इसका उपचार कई कारकों पर निर्भर करेगा, जैसे कि कैंसर का स्टेज, स्थान, मरीज की उम्र, मानसिक स्वास्थ्य और मरीज की व्यक्तिगत पसंद आदि। इसके साथ ही डॉ0 ललिता ने सभी प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर भी दिये।

इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0 - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ