Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी के आवास पर रात 12 बजे से ही पुलिस का पहरा

लोकतंत्र बना जेलतंत्र - सीमा त्यागी

Ghaziabad : शिक्षा की आवाज बुलंद करने वाली पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी को प्रधानमंत्री जी के आगमन से पूर्व ही रात 12 बजे के बाद नजरबंद कर दिया गया सीमा त्यागी ने बताया कि रात 12.40 मिनट पर पुलिस प्रशासन ने मेरे आवास पर पहुँचकर बताया कि कल प्रधामनंत्री जी रैपिड एक्स ट्रैन का उदघाटन करने गाजियाबाद आ रहे है इसलिये आप अपने आवास से कही नही जा सकती जिसका कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे पास ऊपर से आदेश है ये सरकार की तानाशाही नही तो क्या है क्या शिक्षा के बढ़ते व्यापार पर रोक लगाने , आरटीई अधिनियम के अंतर्गत चयनित गरीब बच्चों के लिए शिक्षा के अधिकार की आवाज उठाना , न्यायलय के 15 प्रतिशत फीस वापसी के आदेश को पालन कराने के लिये आवाज बुलंद करना , सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं एवम जीर्णोद्धार करने , सैनिक स्कूल स्कूल खोलने की आवाज सरकार के कानों तक पहुँचाना अपराध है ऐसा प्रतीत होता है जैसे शिक्षा के मुद्दे से सरकार भयभीत है शिक्षा के मुद्दे को सरकार सुनना ही नही चाहती है इसलिये जब भी मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री जी का दौरा गाजियाबाद में होता है भारी पुलिस बल के साथ घर पर ही नजरबंद कर लोकतंत्र को जेलतंत्र बना दिया जाता है सरकार और प्रशासन का ये कदम लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है मुझे नजरबंद करके सरकार करोड़ो अभिभावको की आवाज पर बंदिश नही लगा सकती । में अंतिम सांस तक गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के माध्य्म से देश के बच्चों के लिये सस्ती एवम सुलभ शिक्षा की आवाज बुलंद करती रहूंगी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ